Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

रफाह पर हुए हमले पर फूटा बॉलीवुड स्टार्स का गुस्सा, आलिया भट्ट बोलीं- 'हर बच्चे को है प्यार पाने का हक...' - Against hate

THN Network


नई दिल्ली। Bollywood on Rafah: इरजाइल की ओर से रफाह शहर पर किए गए हमले ने पूरी दुनिया को सकते में डाल दिया है। हमले में 45 लोग मारे गए। इस क्रूर और दर्दनाक घटना पर न सिर्फ ग्लोबल लीडर्स ने चिंता जताई है, बल्कि फिल्म फ्रैटर्निटी के लोगों ने भी दुख व्यक्त किया है। आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा, भूमि पेडनेकर सहित कई सेलेब्स ने रफाह शहर को लेकर अपनी चिंता जाहिर की है और फलिस्तीन के लिए अपना समर्थन दिया है।

'हर बच्चा प्यार पाने का हकदार'
आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर लिखा, 'हर एक बच्चा प्यार पाने का हकदार है। हर एक बच्चे को सुरक्षा चाहिए। हर एक बच्चे को शांति पाने का हक है। दुनिया की हर एक मां को अपने बच्चों को सुविधाएं देने का हक है।' इस कैप्शन के साथ उन्होंने #AllEyesonRafah भी टैग किया है। 

करीना कपूर ने शेयर की यूनिसेफ की पोस्ट
करीना कपूर ने यूनिसेफ की पोस्ट शेयर की, जिसमें रफाह में बच्चों और उनके परिवार की हत्या की निंदा की गई है। पोस्ट में बताया गया है कि हर सात महीने में इस ट्रैजेडी को होते देखा गया है, जिसमें कितने ही लोगों की जान गई है।

इन सेलेब्स ने भी जताई चिंता
प्रियंका चोपड़ा ने पोस्ट के जरिये रफाह के लिए सपोर्ट जाहिर किया है। 

Post a Comment

0 Comments