Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कुली की ड्रेस में नजर आये राहुल गांधी

THN Network


NEW DELHI: कांग्रेस सांसद और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को नई दिल्ली आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचकर कुलियों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं. इस दौरान राहुल कुलियों की लाल कमीज पहने और सिर पर सामान उठाते हुए भी दिखे. इसके बाद वह कुलियों के साथ बैठ गए और उनसे उनकी समस्याएं पूछीं.' कांग्रेस ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर राहुल की कुलियों से बातचीत की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'जननायक राहुल गांधी जी आज दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर अपने कुली मित्रों से मिले.'
पार्टी ने लिखा, 'हाल में एक वीडियो काफी वायरल हुआ था, जिसमें रेलवे स्टेशन के कुली मित्रों ने उनसे मिलने की इच्छा जताई थी. आज, राहुल जी उनके बीच पहुंचे और उनकी बात सुनी... भारत जोड़ो यात्रा जारी है.'
वहीं राहुल ने 'इंस्टाग्राम' पर एक पोस्ट में लिखा, 'आज, दिल्ली में आनंद विहार टर्मिनल पर काम कर रहे कुली भाइयों से मुलाकात की.' उन्होंने लिखा, 'बहुत दिनों से मेरे मन में यह इच्छा थी और उन्होंने मुझे बहुत प्यार से बुलाया भी था--और भारत के मेहनतकश भाइयों की इच्छा हर हाल में पूरी होनी चाहिए.'
इससे पहले राहुल गांधी ने दिल्ली के करोल बाग इलाके में एक बाइक मैकेनिक वर्कशॉप का दौरा किया था. यहां उन्होंने मैकेनिक से बात की और साथ ही खराब मोटरसाइकिल की मरम्मत करने की भी कोशिश की.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कुछ दिनों पहले हरियाणा के सोनीपत जिले के मदीना गांव में धान की रोपाई में किसानों की मदद की थी. उन्होंने अपनी पैंट को घुटनों तक ऊपर किया और किसानों की तरह काम किया. लेकिन बीजेपी पार्टी ने इस पर तंज कसते हुए कहा कि वह कैमराजीवी किसान हैं.
राहुल गांधी ने एक ट्रक ड्राइवर के जीवन को समझने के लिए एक पंजाबी ड्राइवर के साथ दिल्ली से चंडीगढ़ तक यात्रा की थी. उन्होंने अपने चैनल पर सवारी का डॉक्यूमेंटरी वीडियो भी पोस्ट किया.
महंगाई के कारण अपनी परेशानियों के बारे में बात करते हुए कैमरे पर सब्जी बेचने वाले रामेश्वर भावुक हो गए थे, जिसके बाद राहुल गांधी ने उनके पूरे परिवार से मुलाकात की. उन्होंने इसका पूरा वीडियो भी अपने यूट्यूब चैनल पर डाला, जिसमें वह खुद खाना परोस रहे थे.


Post a Comment

0 Comments