THN Network
- बिहार रेजिमेंटल सेंटर (BRC) के कमांडेंट ब्रिगेडियर के. डी. जसपाल ने शिल्ड व मेडल किया प्रदान
- समिति के अध्यक्ष सह प्रसिद्ध हार्ट सर्जन डॉ. धीरज शांडिल्य ने सहयोग के लिए जताया आभार
- रोमांचक मुकाबले को देखकर खेलप्रेमियों ने थामे रखा दिल पर हाथ
BEGUSARAI : बेगूसराय के उड़ान इंटरनेशनल स्कूल के शहीद लेफ्टिनेंट ऋषि मैदान में 31 मार्च से 04 अप्रैल तक आयोजित 52वाँ राष्ट्रीय सीनियर पुरुष हैंडबॉल चैम्पियनशिप विजेता का खिताब बिहार की टीम ने दिल्ली को हराकर अपने नाम कर लिया। फास्ट खेल के लिए मशहूर हैंडबॉल टूर्नामेंट में खेलप्रेमियों की नजर मैदान पर ही टिकी रही। वजह साफ दिख रही थी कि कब किधर से गोल हो जाय कहना कठिन था। कड़े मुकाबले के बीच बिहार की टीम ने अंततः दिल्ली को 38-34 से जीत दर्ज कराकर विजेता शिल्ड पर कब्जा जमा लिया। बेस्ट खिलाड़ी का अवार्ड दिल्ली के मोहित कुमार को दिया गया। जबकि बिहार टीम के नीतिन शर्मा को बेस्ट गोलकीपर का अवार्ड मिला। बिहार रेजिमेंटल सेंटर(BRC) के कमांडेंट ब्रिगेडियर कमल दीप जसपाल ने खिलाड़ियों को मेडल व विजेता - उपविजेता टीम को शिल्ड प्रदान कर हौसला अफजाई किया।
खेल के शुरुआती दौर में दिल्ली की टीम से 15-7 से आगे बढ़ गई तो लगा कि बिहार की अब पिछड़ गई। लेकिन बिहार की टीम अपने मनोबल को ऊंचा बनाए रखा और शानदार वापसी करते हुए पहली पाली में ही बढ़त हासिल कर ली। दूसरी पाली में दिल्ली के जोरदार आक्रमण को बिहार के गोलकीपर नितिन शर्मा ने लगातार विफल किया। अंतिम 5 मिनट में दिल्ली की टीम एक भी गोल नहीं दाग सकी।
आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. धीरज शांडिल्य व संरक्षक डॉ नलिनी रंजन सिंह ने किया उपचार
दिल्ली की टीम के अटैकर मनजीत खेल के दौरान चोटिल होकर मैदान से बाहर हो गए। मंच पर बैठे आयोजन समिति के संरक्षक डॉ. नलिनी रंजन सिंह और अध्यक्ष डॉ. धीरज शाण्डिल्या अविलंब मंच छोड़कर खुद मेडिकल रूम पहुंचे और खिलाड़ी का इलाज किया। माना जाता है कि मनजीत के मैदान से बाहर होने पर दिल्ली की टीम मानसिक दबाव में आ गई। हालांकि शेष खिलाड़ी पूरे दमखम से मुकाबला करते रहे।
बताते चलें कि बिहार रेजिमेंटल सेंटर(BRC) के कमांडेंट ब्रिगेडियर कमल दीप जसपाल, स्टाफ ऑफिसर कर्नल अभिषेक कुमार समेत उनकी पूरी टीम को आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी सुमित कुमार एवं कार्यकारिणी सदस्य गजेंद्र कुमार दौलत जी ने बरौनी जीरोमाइल से रिसीव किया और बुके देकर उनका स्वागत किया। मुख्य अतिथि के विश्राम की व्यवस्था होटल युवराज में की गई थी। जहाँ जयमंगला वाहिनी के अवनीश, सौरभ आदि मुस्तैद थे। मुख्य अतिथि बिग्रेडियर के डी जसपाल ने जीरोमाइल गोलंबर स्थित राष्ट्रकवि दिनकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। आयोजन स्थल पर पहुँचने पर सुमन सौरभ, पल्लव कुमार, सौरभ सिप्पी, प्रशांत कुमार, मनीष कुमार आदि ने मुख्य अतिथि समेत सभी अतिथियों को रिसीव किया और पूरे सम्मान के साथ उन्हें मंचासीन कराया।
हिंदुस्तान उर्वरक रसायन लिमिटेड के ED संजय गुप्ता एवं HR हेड राकेश पाण्डेय, दूरसंचार विभाग के डायरेक्टर राजीव कुमार, हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व राज्यसभा सांसद सह पूर्व मंत्री संयुक्त बिहार झारखंड प्रदीप बालमुच्चू, बिहार हैंडबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह, महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा, मटिहानी पूर्व विधायक नरेन्द्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह, मृत्युंजय कुमार, प्रिंस कुमार आदि विशिष्ट अतिथि समेत आयोजन समिति के सभी वरिष्ठ सदस्य मंच पर विराजित हुए। सभी तिथियों का आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छतथा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। BRC कमांडेंट ने भी भारतीय सेना की तरह से आयोजन समिति एवं स्कूल प्रबंधन को भारतीय सेना की तरफ से प्रतीक चिन्ह भेंट किया। सभी सदस्यों को भी गेस्ट ऑफ ऑनर प्रदान किया। उड़ान स्कूल की शिक्षिकाओं ने स्वागत गान तो बच्चों ने भी नृत्य के माध्यम से जलवा दिखाया।
मैच के हाफ टाइम में आयोजन के न्युट्रिशन पार्टनर फीडिंग इंडिया के CEO विशाल कुमार का रिकॉर्डेड संदेश दिखाया गया। साथ ही उपस्थित खिलाड़ी व दर्शकों को कुपोषण मुक्त भारत बनाने का संकल्प दिलाया गया। ब्रिगेडियर जसपाल, कर्नल अभिषेक, ED संजय गुप्ता, राजीव कुमार, राकेश पाण्डेय आदि अतिथियों का स्वागत आयोजन समिति के संरक्षक डॉ. नलिनी रंजन सिंह, अधिवक्ता संजीव कुमार व रवीश कुमार, अध्यक्ष डॉ. धीरज शाण्डिल्या, संयुक्त सचिव पल्लव कुमार, डॉ. सोनू शंकर, सुधीर कुमार सिंह, प्रशांत कुमार, मनीष कुमार, सुमित कुमार राष्ट्रीय कोच मृत्युंजय वत्स विजेता और उपविजेता टीमों को मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर जसपाल द्वारा कप प्रदान किया गया, जबकि HURL के ED संजय गुप्ता ने विनर टीम के सभी खिलाड़ियों को सर्टिफिकेट एवं गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया। पूरे कार्यक्रम के दौरान उड़ान इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर सुमन सौरभ अपनी पूरी स्कूल प्रबंधन टीम के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने में जी-जान से लगे हुए थे। कोषाध्यक्ष सौरभ सिप्पी, मेस प्रभारी मनीष, संयुक्त सचिव पल्लव कुमार, सुमित कुमार एवं प्रशांत कुमार ने मीडिया को बताया कि बिना फीडिंग इंडिया एवं उड़ान इंटरनेशनल स्कूल प्रबंधन के सहयोग के ये कार्यक्रम संभव नहीं होता। आयोजन सचिव महंत प्रणव भारती ने समापन भाषण देकर कार्यक्रम समाप्ति की विधिवत घोषणा की। इससे पूर्व अध्यक्ष डॉ धीरज शांडिल्य ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करने वाले सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट किया।
0 Comments