Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

AIMIM करेगी BJP की मदद! चुनाव के आंकड़े दे रहे गवाही, इन सीटों पर होगा सीधा असर


THN Network

NEW DELHI:ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन यानी AIMIM उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दौरान भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (I.N.D.I.A.) अलायंस के दो सहयोगियों कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का समीकरण बिगाड़ सकती है. AIMIM न सिर्फ कांग्रेस और सपा का समीकरण बिगाड़ सकती है बल्कि अपने प्रदर्शन से वह लोकसभा चुनाव में अप्रत्यक्ष तौर पर भारतीय जनता पार्टी के लिए बड़ी राहत साबित होगी.

आंकड़ों के हिसाब से देखें तो  यूपी में कुल मुस्लिम आबादी - कुल आबादी का 19.3 % (3.84 करोड़) है. इसमें  पश्चिमी उत्तर प्रदेश, रोहिलखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में मुसलमानों की मजबूत उपस्थिति है. यूपी में 30 % से ज्यादा मुस्लिम आबादी वाली लोकसभा सीटें- 21 सीटें हैं.

यूपी में मुस्लिम बहुल सीटों की बात करें तो इसमें सहारनपुर , मेरठ , कैराना, बिजनौर , अमरोहा , मुरादाबाद , रामपुर , संभल , बुलंदशहर , अलीगढ़ , घोसी  और गाजीपुर है. माना जा रहा है कि अगर AIMIM चुनाव लड़ी तो इस सीटों पर सीध असर पड़ सकता है.

Post a Comment

0 Comments