Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान संभव:कोहली को टी-20 और वनडे सीरीज से आराम मिल सकता है

THN Network


SPORTS:
साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान गुरुवार को हो सकता है। 10 दिसंबर से शुरू होने जा रहे इस दौरे पर टीम इंडिया को 3 टी-20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। टीम इंडिया वहां पर पहले टी-20, फिर वनडे और आखिरी में टेस्ट सीरीज खेलेगी।

टी-20 और वनडे सीरीज के लिए विराट कोहली सहित कई खिलाड़ियों को आराम मिल सकता है।

यह दौरा क्यों अहम...?
भारतीय टीम का साउथ अफ्रीका दौरा कई मायनों में अहम है।

पहला: 6 महीने बाद वेस्टइंडीज और अमेरिका में टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाना है। इस लिहाज से इस दौरे की टी-20 सीरीज अहम है।
दूसरा: भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की पॉइंट्स टेबल के दूसरे स्थान पर है और टीम इंडिया अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतकर टॉप पोजिशन पर आना चाहेगी।
तीसरा: भारतीय टीम ने अब तक साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। इस लिहाज से भी यह दौरा अहम होने वाला है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज खेल रही है टीम इंडिया
भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज खेल रही है। टीम 5 मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है। पिछले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने गुवाहाटी के मैदान पर भारत को 5 विकेट से हराया। सीरीज का चौथा मुकाबला शुक्रवार को रायपुर में खेला जाएगा।

Post a Comment

0 Comments