चरखी दादरी के कस्बा बाढड़ा में बीते 27 अगस्त को हुए एक युवक की पीट-पीटकर हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. इस मामले में लैब की रिपोर्ट आ गई है और इसमें गोवंश का मांस नहीं मिला है. फरीदाबाद लैब से बाढड़ा पुलिस के पास रिपोर्ट पहुंच गई है. हंसावास खुर्द की झुग्गियों से नमूने लिए गए थे.
डीएसपी भारत भूषण ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस द्वारा जल्द ही कोर्ट में चालान पेश किया जाएगा. बता दें कि गोवंश का मांस पकाने के शक में 27 अगस्त को बाढड़ा में शब्बीर मलिक नाम के युवक की हत्या कर दी गई थी.
हंसावास खुर्द के समीप बनी प्रवासी श्रमिकों की झुग्गियों के बर्तनों से बरामद मांस के नमूने लेने के लिए भी एक टीम पहुंची थी. तत्कालीन थाना प्रभारी जयबीर की मौजूदगी में मांस के नमूने लेकर जांच के लिए फरीदाबाद लैब में भेजा गया था.
0 Comments