Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

YouTube Down: डाउन हुआ यूट्यूब, वीडियो अपलोड करने में आ रही दिक्कत, यूजर्स ने की शिकायत


THN Network

TECH DESK: भारत में कई यूट्यूब यूजर्स को ऐप पर वीडियो अपलोड करने में दिक्कत आ रही है. यूजर्स ने इसकी शिकायत कंपनी को टैग कर की है. शिकायत मिलने पर कंपनी ने कहा है कि वे जल्द ही इस परेशानी को रिव्यू करेंगे और ठीक करने की कोशिश करेंगे. 

यूजर्स ने Youtube Studio में आ रही दिक्कत को लेकर एक्स पर अपनी परेशानी भी बताई है. ये सभी ऐसे यूजर्स हैं जो वीडियोज अपलोड करते हैं. ऐसा संभव है कि ये Youtube Studio की ही दिक्कत हो.Downdectector के मुताबिक, यूट्यूब में 3 बजे से ये दिक्कत आ रही है. इस पोर्टल पर लोग लगातार यूट्यूब डाउन होने की शिकायत कर रहे हैं. वहीं, हमने जब चेक किया तो यूट्यूब फिलहाल सही चल रही है और सभी वीडियो सही से दिख रहे हैं. ये पहला मौका नहीं है जब यूजर्स को इस तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ो हो. 

क्या है Youtube Studio?

बता दें कि Youtube Studio को पहले Youtube Creater Studio के नाम से जाना जाता था. ये यूट्यूब क्रिएटर्स को दिया जाने वाला फ्री टूल है, जहां से यूजर्स अपने यूट्यूब चैनल पर कंटेंट क्रिएट और अपलोड करते हैं. Youtube Studio में वीडियो अपलोड करने के लिए टूल्स भी दिए जाते हैं. यहां से यूजर्स जैसे चाहे, अपने वीडियो को टूल्स की मदद से एडिट कर सकता है. Youtube Studio के जरिए यूजर्स अपने वीडियोज का परफॉर्मेंस भी ट्रैक करते हैं और मेट्रिक्स पर नजर भी रखते हैं.

Post a Comment

0 Comments