THN Network
- सेल्फी प्वाइंट बना आकर्षक का केंद्र, सैंकड़ों छात्रों ने फोटो किया अपलोड
- SBJM प्रोजेक्ट+2 बलिका उच्च विद्यालय में हर घर तिरंगा यात्रा का शुभारंभ
Madhubani : एसबीजेएम प्रोजेक्ट+2 बालिका उच्च विद्यालय, भूपट्टी में आज बुधवार को हर घर तिरंगा अभियान के तहत विविध कार्यक्रम आयोजित की गई। भारत सरकार संस्कृति मंत्रालय पूर्वांचल सांस्कृतिक केंद्र कोलकाता के सौजन्य से आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोकहित रंगपीठ सेवा संस्थान के सचिव प्रो. महेंद्र लाल कर्ण ने कहा कि यह देश सबका है। इसकी तरक्की के लिए सभी को आगे आना चाहिए। इसी देश प्रेम की भावना को जागृत करने के उद्देश्य से अमृत महोत्सव के अवसर पर इसकी शुरुआत की गई है।
वहीं एसबीजेएम प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामसागर रमण.ने कहा कि भारत ने अपनी आजादी के 77 साल पूरे कर लिए हैं, ऐसे में स्वतंत्रता दिवस 2024 को आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इससे आपसी भाईचारा बढ़ेगा और विकास कार्यों में सभी लोग हाथ बंटाएंगे।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के छात्रों, इलाके के समाजसेवियों, विद्यालय के शिक्षक- शिक्षेत्तर कर्मचारियों, आयोजक संस्था के सहकर्मियों द्वारा तिरंगा यात्रा कर की गई। इस अवसर संस्कृतिक कार्यक्रम में बालिकाओं द्वारा राष्ट्रभक्ति गीत, झंडा गीत, नृत्य, नाटक, भाषण आदि का प्रदर्शन किया गया। इससे पूर्व हर घर तिरंगा चित्रांकन प्रतियोगिता एवं निबंध प्रतियोगिता में भी छात्राएं अपनी सहभागिता दी।
कार्यक्रम में सबसे आकर्षक हर घर तिरंगा सेल्फी प्वांइट रहा जिसमे सैकड़ों बालिकाओं ने हर घर तिरंगा डॉट कॉम पर अपनी सेल्फी अपलोड कराई। गौरतलब हो कि पूरे देशभर में 09 अगस्त 2024 से हर घर तिरंगा अभियान की शुरूआत की गई जो 15 अगस्त 2024 तक चलेगी। इस दौरान भारतवासियों से अपने घरों एवं दफ्तर पर तिरंगा झंडा फहराने एवं सोशल मीडिया पर तिरंगे के साथ सेल्फी अपलोड करने की अपील की है।







.jpg)
0 Comments