Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Delhi MCD Election Results: MCD चुनाव के रुझानों में AAP बहुमत के पार, BJP पिछड़ी

THN Network


NEW DELHI: दिल्ली नगर निगम चुनाव (MCD Election) की मतगणना जारी है. अब तक 149 सीटों के नतीजे आ चुके हैं, जिनमें से 82 सीटें आम आदमी पार्टी (AAP) और 62 सीटें भाजपा ने जीती हैं. कांग्रेस भी चार सीट जीतने में कामयाब रही. एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत हासिल की है. अबुल फजल से कांग्रेस उम्मीदवार अरिबा खान ने जीत हासिल की है. उनके पिता आसिफ खान चुनाव के दौरान पुलिसकर्मियों से बदसलूकी के आरोप में जेल में बंद हैं. कांग्रेस ने जाकिर नगर सीट भी अपने कब्जे में कर ली है. दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन के विधानसभा क्षेत्र शकूरबस्ती में भाजपा ने तीनों सीटें सरस्वती विहार,  पश्चिम विहार और रानी बाग जीत ली हैं.

भाजपा (BJP) ने शुरुआती रुझानों में दो बार बहुमत का आंकड़ा छुआ था, लेकिन कुछ देर बाद ही बहुमत के आंकड़े से नीचे चली गई. वहीं, आम आदमी पार्टी ने एक बार बहुमत का आंकड़ा छुआ था. 

सुल्तानपुरी ए वार्ड से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार बॉबी किन्नर चुनाव जीत गई हैं. बॉबी इन चुनाव में बहुत चर्चा में रहीं.

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा, हमने आम आदमी पार्टी के भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया, उसे जनता ने समझा. हम नगर निगम में चौथी बार मेयर बनाएंगे. जिस तरह के रुझान हैं, नगर निगम चुनाव में भाजपा पूर्ण बहुमत पाएगी.

दिल्ली के भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली में लोगों ने बहुत समर्थन दिया है. चौथी बार भाजपा को चुन रहे हैं. रुझान अभी उतने पक्ष में नहीं हैं, जितने नतीजे हैं. अभी हार कैसे मानेंगे. आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली नगर निगम चुनाव में कुल 250 सीटों में से 180 से अधिक सीटें जीतने का भरोसा जताया है.

‘AAP' के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा, "रुझान बदलेगा और हम 180 से अधिक सीटों पर विजयी होंगे. हमने अपने कार्यालय को सजा लिया है और जैसे ही रुझान बदलेंगे, हम जश्न मनाएंगे. भाजपा चुनाव प्रचार के दौरान एमसीडी में अपने 15 साल के कार्यकाल में कोई भी उपलब्धि नहीं गिना पाई है."

Post a Comment

0 Comments