Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

महादेव एप फ्रॉड: 580 करोड़ रुपए ED ने किए सीज, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में रेड


THN Network

NEW DELHI: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने महादेव ऑनलाइन सट्टेबाज़ी मामले में बड़ा एक्शन लेते हुए 580 करोड़ रुपए फ्रीज किए हैं. इसके अलावा छापेमारी के दौरान 1.86 करोड़ रुपए कैश और 1.78 करोड़ की कीमती चीजें जब्त कीं. ये छापेमारी एजेंसी ने दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, रायपुर, इंदौर और गुरूग्राम में की.

इस मामले में ईडी 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. इतना ही नहीं अबतक 1296.05 करोड रुपए/प्रॉपर्टी फ्रीज और जब्त किए जा चुके है और मामले की जांच जारी है. इससे पहले ईडी ने बुधवार (28 फरवरी) को दिल्ली-एनसीआर, मुंबई पश्चिम बंगाल समेत 15 ठिकानों पर छापेमारी की थी. इस मामले में छत्तीसगढ़ के कई नेता और अधिकारी जांच के घेरे में हैं. 

नेताओं और नौकरशाहों को रिश्वत देने के लिए किया गया पैसे का इस्तेमाल

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि इन जगहों में लगभग 15 परिसरों की धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत संघीय जांच एजेंसी ईडी के जांचकर्ताओं की ओर से तलाशी ली गई. इस मामले में ईडी ने अब तक कुल नौ लोगों को गिरफ्तार किया है.

एजेंसी ने पहले कहा था कि एप से अर्जित कथित अवैध धन का इस्तेमाल छत्तीसगढ़ में राजनेताओं और नौकरशाहों को रिश्वत देने के लिए किया गया था. महादवे एप के मुख्य प्रवर्तक और संचालक छत्तीसगढ़ के ही हैं. एजेंसी कई मशहूर हस्तियों और बॉलीवुड अभिनेताओं को ऑनलाइन सट्टेबाजी मंच के साथ उनके संबंधों के मामले में पूछताछ के लिए समन भेज चुकी है.   

6 हजार करोड़ रुपये है अनुमानित आय

अब तक ईडी ने इस मामले में दो आरोप पत्र दायर किए हैं, जिनमें कथित अवैध सट्टेबाजी और गेमिंग ऐप के दो मुख्य प्रवर्तक सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल सहित अन्य शामिल हैं। एजेंसी ने पहले भी इस मामले में कई छापेमारी की हैं.   ईडी के अनुसार, इस मामले में अपराध से अर्जित अनुमानित आय लगभग 6000 करोड़ रुपये है.

Post a Comment

0 Comments