Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

श्रीरामोत्सव : सिमरिया धाम में सजेगी एक लाख दीप, सर्वेश कुमार ने किया घाट का मुआयना | Sri Ramotsav

THN Network

- गंगा आरती में शामिल होंगे हजारों राम भक्त, सिमरिया का चप्पा-चप्पा करेगा जगमग 

- भजन -कीर्तन से गूंजेगी सिमरिया धाम, गंगा समग्र ने दिया कार्य को अंतिम रूप 


BINOD KARN

BEGUSARAI : मिथिला, मगध व अंग प्रदेश के सीमा पर अवस्थित पवित्र सिमरिया गंगा धाम में 22 जनवरी को धूमधाम से श्रीरामोत्सव मनाया जाएगा। सिमरिया धाम का चप्पा-चप्पा दीपों से जगमग करेगा। मंदिरों में भजन -कीर्तन के साथ धार्मिक अनुष्ठान भी होंगे। स्वामी चिदात्मन जी महाराज के आश्रम सहित विभिन्न मंदिरों में भजन -कीर्तन को लेकर व्यापक तैयारियां जोरों पर है। इधर, पगला बाबा के आश्रम में गंगा समग्र के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई जिसमें सोमवार को एक लाख दीप प्रज्ज्वलित करने व गंगा आरती की तैयारी पर विचार-विमर्श किया गया। 

इधर गंगा समग्र के उत्तर बिहार प्रांत संयोजक सह एमएलसी सर्वेश कुमार ने रविवार को राम घाट, कबीर चौक, विंद टोली, नमामि गंगे घाट, ड्रेस चेंज रूम, गंगा सीढ़ी घाट से मुख्य सड़क, बैरियर, संन्यासी बाबा स्थान, राज्य सरकार घाट, कुंभ मेला मैदान, काली जी मंदिर, मिथिला गंगा मुक्ति पीठ, पंचमुखी हनुमान मंदिर, पगला बाबा स्थान, राम- जानकी मंदिर, लक्ष्मी नारायण मंदिर, कबीर मठ, काशी बाबा मंदिर, राधेश्याम बाबा धर्मशाला, मिथिला गंगा मुक्ति पीठ आदि जगहों को का मुआयना कर साफ - सफाई के कार्यों के प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कार्यकर्ताओं को इस बाबत मार्गदर्शन किया। मौके पर गंगा समग्र के स्वयं सेवकों ने भी घाटों की साफ-सफाई की।


तैयारियों के बाबत पूछे जाने पर नमामि गंगे के विपुल कुमार ने बताया कि दीप प्रज्ज्वलन व आरती को लेकर सारी व्यवस्था पूरी हो गई है। उन्होंने बताया कि वाराणसी के पंडितों की टोली भी गंगा आरती के लिए ससमय पहुंच जाएंगी। इस मौके पर गंगा समग्र के जिला संयोजक दिलीप कुमार, वार्ड पार्षद व गंगा समग्र के प्रमुख कार्यकर्ता राजा पासवान, गंगा समग्र के पूर्व जिला संयोजक अवधेश कुमार, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष अशोक प्रसाद सिंह , गौतम कुमार ने नारायण सिंह, मिंटू सिंह, सहायक कृषि निदेशक आलोक कुमार, गंगा समग्र के कार्यालय प्रभारी नंद लाल शर्मा, एमएलसी सर्वेश कुमार के प्रतिनिधि सुनील कुमार सिंह उर्फ मुन्ना जी आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments