THN Network
FOREIGN DESK: अमेरिकी राष्ट्रपति के ऑफिशियल रेसिडेंस व्हाइट हाउस में रविवार रात मिला व्हाइट पाउडर और कुछ नहीं बल्कि नशीला पदार्थ कोकीन था। यह दावा अमेरिकी अखबार ‘वॉशिंगटन पोस्ट’ ने मंगलवार रात किया। इस मामले की जांच सीक्रेट सर्विस की टीम कर रही है।
3 दिन पहले रविवार को यह पाउडर व्हाइट हाउस की लाइब्रेरी में पाया गया था। इसके बाद व्हाइट हाउस का लाइब्रेरी वाला हिस्सा कुछ देर के लिए खाली भी कराया गया था। सोमवार को इस पदार्थ की जांच शुरू हुई और अब इसके कोकीन होने की पुष्टि हुई है।
ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं
‘न्यूयॉर्क पोस्ट’ की रिपोर्ट में जांच दल में शामिल एक फायर फाइटर के हवाले से कहा गया- हमने पाया कि वो व्हाइट पाउडर कोकीन हाइड्रोक्लोराइड था। हमने इसे बरामद करने के बाद बैग में डाला और बाहर ले गए।
अखबार ने जब इस बारे में सीक्रेट सर्विस से बातचीत की तो उन्होंने कहा- फिलहाल, जांच जारी है। लिहाजा, कोई कमेंट करना सही नहीं होगा।
वहीं सीक्रेट सर्विस के स्पोक्समैन एंथनी ग्लेमी ने वॉशिंगटन पोस्ट से कहा- अभी इस पाउडर के कुछ और टेस्ट किए जाने हैं। इसके बाद ही तय हो पाएगा कि ये कोकीन ही है या कुछ और।
बाइडेन के बेटे हंटर पर शक
रिपोर्ट में कहा गया है कि घटना के वक्त प्रेसिडेंट बाइडेन व्हाइट हाउस में नहीं थे। वो फैमिली के साथ वीकेंड पर कैम्प डेविड में मौजूद थे। जांच एजेंसियों के सामने सबसे बड़ा सवाल यह है कि ये पदार्थ चाहे जो भी हो, आखिर व्हाइट हाउस में पहुंचा कैसे? सीक्रेट सर्विस की एक टीम हर रोज व्हाइट हाउस की जांच करती है और उसने ही यह पाउडर बरामद किया था।
प्रेसिडेंट बाइडेन के बड़े बेटे हंटर (53) पर ड्रग्स लेने समेत कई आरोप लगते रहे हैं। कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि हंटर कोकीन लेते हैं। शुक्रवार को पिता के साथ कैम्प डेविड जाने से पहले हंटर व्हाइट हाउस में ही थे। मंगलवार को यह फैमिली व्हाइट हाउस लौटी।
शक की वजह खुद का संस्मरण
हंटर अपने मेमोयर (संस्मरण) ‘ब्यूटीफुल थिंग्स’ में खुलासा कर चुके हैं कि 2015 में छोटे भाई बीयू की मौत के बाद उन्हें कोकीन की लत लग चुकी थी और बाद में उन्हें एक साल तक इस लत को छोड़ने के लिए इलाज कराना पड़ा।
अमेरिकी मीडिया में हंटर के कई फोटोज, टेक्स्ट मैसेज और दूसरे कम्युनिकेशन मौजूद हैं, जिनसे पता लगता है कि वो कोकीन लेते रहे हैं। उनके एक लैपटॉप की जांच इंटेलिजेंस एजेंसियां कर चुकी हैं। हाल ही में 2018 का एक फोटो वायरल हुआ था। इसमें हंटर कार ड्राइव करते नजर आ रहे हैं और उनके हाथ में सिगरेट नजर आ रही है। दावा किया गया था कि इस सिगरेट में कोकीन थी।
पिछले महीने ड्रग्स और कथित तौर पर एक गन खरीदने के मामले में उन्हें जस्टिस डिपार्टमेंट के सामने पेश होना पड़ा था। अगर इस मामले में उन पर केस चलता है और वो कसूरवार पाए जाते हैं तो उन्हें दो साल का प्रोबेशन पीरियड काटना होगा। इसके अलावा वो ताउम्र कोई गन नहीं रख पाएंगे।
0 Comments