Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कांग्रेस को तय करना है कि वह लोकतंत्र के साथ है या पीएम मोदी के- केजरीवाल

THN Network



NEW DELHI: दिल्ली में प्रशासनिक सेवाओं पर नियंत्रण से जुड़े मोदी सरकार के अध्यादेश के खिलाफ समर्थन मांगने के क्रम में मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को झारखंड के अपने समकक्ष हेमंत सोरेन से मुलाकात की। इस दौरान उन्‍होंने कांग्रेस पार्टी पर अपनी बात रखते हुए कहा कि पार्टी को यह फैसला लेना है कि वह लोकतंत्र, संविधान और 140 करोड़ की जनता के साथ है या पीएम मोदी के साथ है।  

विपक्षी दलों से समर्थन के लिए देश भर का दौरा कर रहे केजरीवाल
गौरतलब है कि केजरीवाल इस अध्‍यादेश के खिलाफ विपक्षी दलों से समर्थन लेने के लिए 23 मई से देशव्‍यापी  दौरे पर हैं। अब तक वह पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) सुप्रीमो शरद पवार, बिहार के सीएम नीतीश कुमार और उनके डिप्टी तेजस्वी यादव से मुलाकात कर चुके हैं।

अध्‍यादेश के खिलाफ दिल्‍ली को मिला झारखंड का साथ 
शुक्रवार को हेमंत सोरेन और पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान के साथ पत्रकारों को सम्‍बोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा, पिछले महीने दिल्ली की जनता के साथ घोर अन्याय हुआ। उनका अपमान किया गया और उनके लोकतांत्रिक अधिकारों को छीन लिया गया। 11 मई को एक ऐतिहासिक फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया कि दिल्ली के लोगों द्वारा चुनी गई सरकार के पास शक्तियां होंगी। लेकिन दुर्भाग्य से 19 मई को सरकार ने अध्यादेश लाकर आदेश को दरकिनार कर दिया।

अध्‍यादेश के खिलाफ सभी को आना होगा आगे: केजरीवाल
सीएम केजरीवाल ने कहा कि मोदी सरकार दिल्‍ली सरकार को काम करने की अनुमति नहीं देगी। अब यह अध्यादेश अब संसद में जाएगा। भाजपा के पास लोकसभा में बहुमत है, लेकिन राज्यसभा में उसके पास 238 सीटों में से केवल 93 सीटें हैं। इसलिए यदि सभी गैर-भाजपा पार्टियां एक साथ आती हैं, तो इस बिल को हराया जा सकता है। यह दिल्ली की ही नहीं, पूरे देश की बात है।

भाजपा आगे चलकर पंजाब, राजस्थान, झारखंड या तमिलनाडु के लिए इसी तरह का अध्यादेश ला सकता है । यह चुनी हुई सरकार की शक्तियों को हथियाने के लिए संविधान से छेड़छाड़ है और सभी को इसके खिलाफ खड़ा होना चाहिए। हमें पूरे देश से सहयोग मिल रहा है। 

मोदी सरकार का अध्‍यादेश लोकतंत्र की नींव पर हमला: केजरीवाल
केजरीवाल ने इस दौरान झारखंड प्रदेश के मुखिया हेमंत सोरेन को धन्‍यवाद देते हुए कहा, मैं अध्यादेश के खिलाफ समर्थन का आश्वासन देने के लिए हेमंत सोरेन को धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं अन्य पार्टियों से भी इस अलोकतांत्रिक अध्यादेश के खिलाफ आने का आग्रह करूंगा। यह लोकतंत्र की नींव पर हमला है। जिस तरह से चुनी हुई सरकारें गिराई जाती हैं और अध्यादेश लाए जाते हैं, हम सबको साथ आना होगा।''

कांग्रेस पर केजरीवाल ने रखी अपनी बात
अध्यादेश पर कांग्रेस के रुख पर एक पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए केजरीवाल ने कहा, ''आज कांग्रेस को तय करना है कि वह लोकतंत्र के साथ है, संविधान के साथ है, देश की 140 करोड़ जनता के साथ है या मोदी जी के साथ है।"

Post a Comment

0 Comments