THN Network
दिल्ली से घर रुड़की जा रहे ऋषभ पंत का एक्सीडेंट नारसन बॉर्डर पर भीषण सड़क हादसा हो गया। इसमें क्रिकेटर ऋषभ पंत को पीठ पर भी जख्म आए हैं। पैर और सिर में चोटें आई हैं। अब हादसे का वीडियो सामने आया है। फुटेज में मार्सिडीज बेंज जीएल कार धू-धू करती हुई दिखाई दे रही हैं।हादसे के बाद ऋषभ पंत की कार जलती रही तो वहीं दूसरी लेन से गाड़ियां गुजरती रहीं। इसी दौरान किसी ने हादसे का वीडियो बना लिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। वहीं, ऋषभ की पीठ जल गई है। पैर और सिर में चोट आई हुई है। देहरादून के मैक्स अस्पताल में ऋषभ पंत का इलाज चल रहा है।
0 Comments