Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Kangana Ranaut ने अक्षय कुमार की 'सेल्फी' के 'फ्लॉप' होने पर करण जौहर को किया ट्रोल, बोलीं- '10 लाख भी नहीं कमा पाई फिल्म'

THN Network (Desk): 



अक्षय कुमार की साल 2023 की पहली रिलीज फिल्म 'सेल्फी' को ओपनिंग डे पर काफी ठंड़ा रिस्पॉन्स मिला है.फिल्म का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था लेकिन रिलीज के बाद 'सेल्फी' को ऑडियंस ने पसंद नहीं किया और फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन भी बेहद कम रहा है. ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अक्षय कुमार की सेल्फी पर निशाना साधते हुए इसे 'फ्लॉप' करार दे दिया है.कंगना ने 'सेल्फी' को किया ट्रोल

बता दें कि कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म मेकर करण जौहर की को-प्रोड्यूस फिल्म सेल्फी को काफी ट्रोल किया है. अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की लीड रोल वाली इस फिल्म का डायरेक्शन ‘गुड न्यूज’ फेम राज मेहता ने किया है. वहीं सेल्फी की एक बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट में कंगना की अक्षय के साथ तुलना की गई थी. इप रिपोर्ट पर रिएक्ट करते हुए कंगना ने करण जौहर का मजाक उड़ाया.


'सेल्फी' ने पहले दिन मुश्किल से 10 लाख कमाए

अपनी लास्ट रिलीज फिल्म ‘धाकड़’ के पहले दिन के बिजनेस की इनडायरेक्टली ‘सेल्फी’ से तुलना करते हुए कंगना ने लिखा, "करण जौहर की फिल्म 'सेल्फी' ने पहले दिन मुश्किल से 10 लाख कमाए हैं, मैं एक भी ट्रेडर या मीडियाकर्मी को इसके बारे में बात करते हुए नहीं देखता हूं, जिस तरह से वे मुझे परेशान करते हैं, उनका मजाक उड़ाना या धमकाना तो भूल ही जाइए…”

Post a Comment

0 Comments