Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बेगूसराय: पुलिस की पिटाई से युवक की मौत के बाद हंगामा

THN Network



पुलिस की पिटाई से घायल शराब के कारोबार से जुड़े युवक की मौत के मामले में नया मोड़ आया। गुरुवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने चेरिया बरियारपुर थाना गेट सामने शव को एसएच 55 पर रखकर जमकर हंगामा किया, जिसके कारण वाहनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस बीच आक्रोशित ग्रामीण थानाध्यक्ष अमर कुमार को निलंबित करने एवं मुआवजे की मांग करते नजर आए। बताते चलें थाना क्षेत्र के श्रीपुर पंचायत परमानंदपुर गाछी टोला निवासी भातू पासवान के पुत्र भीम पासवान को देसी शराब को बनाने एवं बेचने के आरोप मे 16 दिसंबर को गिरफ्तार कर न्यायालय के द्वारा न्यायिक अभिरक्षा मे भेज दिया था।

घर से बेहोशी की हालत में उठाकर ले गए

वहीं, मृतक की पत्नी रेखा देवी ने चेरिया बरियारपुर पुलिस प्रशासन पर अपने पति की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया था। महिला ने बताया कि उनके पति भीम पासवान तारी उतारने और बेचने का काम करते थे । 16 दिसंबर को चेरिया बरियारपुर पुलिस आ धमकी और मेरे पति को पकड़ कर पीटने लगी। पीटने के दौरान उनके पति बेहोश हो गए थे। तब उन्हें उठाकर थाने पर ले गए और वहां फिर से पिटाई की गई। इसके बाद पति की हालत बिगड़ी तो इलाज के लिए बेगूसराय भेज दिया।

फोन पर पुलिस ने दी मौत की खबर

उसके बाद बेगूसराय से पटना रेफर कर दिया गया। फिर 28 दिसंबर की सुबह पुलिस ने फोन कर घरवालों को सूचना दी कि भीम पासवान की मौत हो गई है। इसकी सूचना मिलते ही परिवार में मातमी सन्नाटा छा गया था। लोगों में पुलिस की कार्यशैली के प्रति आक्रोश भड़कने लगा। गुरुवार को भीम का शव गांव पहुंचते ही लोग सड़क पर उतर गए और बबाल काटने लगे। हर किसी के निशाने पर थानाध्यक्ष है। मौके की नजाकत को देखते हुए स्थानीय पुलिस थाने के बचाव में खड़े नजर आए। इधर, आक्रोशित ग्रामीणों ने साढ़े तीन घंटे तक सड़क जाम रखा।

Post a Comment

0 Comments