Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

फैमिली कार के लिए बेस्ट हैं 7 SUVs

THN Network



BUSINESS: एक समय था जब लोग गाड़ी खरीदते समय केवल कीमत और माइलेज के बारे में पूछते थे। लेकिन अब बढ़ती टेक्नोलॉजी के साथ लोगों का माइंडसेट बी बदल गया है। अब लोग जब भी नई गाड़ी खरीदने जाते हैं तो माइलेज, कीमत के अलावा सेफ्टी फीचर्स के बारे में जरूर पूछते हैं। कुछ समय से एडास फीचर्स से लैस गाड़ियों का चलने तेजी से बढ़ रहा है और भारतीय खरीददार ADAS फीचर से लैस गाड़ियों को अच्छा-खासा रिस्पॉन्स भी दे रहे हैं।

MG Astor

देश की सबसे सस्ती एडास फीचर से लैस गाड़ी एमजी एस्टर सेफ्टी के लिहाज से काफी बेस्ट कार है। यही वह गाड़ी है, जो किफायती कीमत के बावजूद बेहतरीन सेफ्टी फीचर देती है। जब से एमजी एस्टर में ADAS मिलना शुरू हुआ है, तब से अन्य प्लेयर्स भी इस सेगमेंट की गाड़ियों में ऐसा फीचर देने के बारे में प्लानिंग कर रहे हैं। इसमें सेफ्टी फीचर्स के तौर पर अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, हाई-बीम असिस्ट, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग, फ्रंट कोलेजन वार्निंग, लेन-कीप असिस्ट, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग आदि दी जाती है।

Honda City e:HEV

Honda City ने पिछले साल हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस Honda City e:HEV को लॉन्च किया था। ये वो समय था जब होंडा सिटी को पहली बार एडास सेफ्टी फीचर मिला था। हाइब्रिड होंडा की सेंसिंग टेक्नोलॉजी को पहली बार भारत में लेकर आई है। इसमें फीचर्स के तौर पर कोलेजन ब्रेकिंग सिस्टम, एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन-कीप असिस्ट दिया गया है। ये दो इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ 1.5-लीटर एटकिंसन-साइकिल पेट्रोल इंजन के साथ आती है।

Mahindra XUV700

Mahindra XUV700 में एडास फीचर्स के तौर पर क्रूज़ कंट्रोल, हाई-बीम असिस्ट, ट्रैफिक साइन रिकग्निशन, ड्राइवर उनींदापन अलर्ट, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग आदि दिया गया है।

MG Gloster

MG Gloster में ADAS का फीचर मिलता है। सुविधा के रूप में इस कार में ऑटोमेटिक पार्किंग असिस्ट, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेक, फॉरवर्ड कोलेजन वार्निंग, लेन डिपार्चर वार्निंग दी गई है। इसके साथ ही इस कार में दो अलग-अलग ट्यूनिंग 2.0-लीटर डीजल इंजन मिलता है।

MG ZS EV

भारतीय बाजार में इस साल एमजी मोटर ने अपडेट ZS EV को लॉन्च किया था। इसमें कुछ एडवांस ड्राइवर असिस्ट फीचर्स जैसे ब्लाइंड-स्पॉट डिटेक्शन सिस्टम, लेन चेंज असिस्ट और रियर क्रॉस ट्रैफ़िक अलर्ट दिए गए है।

टाटा सफारी और हैरियर

टाटा सफारी और हैरियर देश की पॉपुलर एसयूवी में से एक हैं, इसमें भी आपको एडास सेफ्टी फीचर्स मिल जाएगा।


Post a Comment

0 Comments