Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

फिल्म 'इमरजेंसी' पर कैसा होगा राहुल का रिएक्शन? कंगना का मजेदार जवाब


THN Network

ENTERTAINMENT DESK: बीजेपी सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत आजकल अपनी आने वाली फिल्म 'इमरजेंसी' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। फिल्म में इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आ रहीं कंगना न्यूज चैनल इंडिया टीवी के शो 'आप की अदालत' में जल्द दिखाई देंगी। इससे पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर शो का एक प्रोमो में वायरल है। इसमें कंगना से पूछा गया कि क्या राहुल गांधी को उनकी फिल्म पसंद आ सकती है? इस सवाल पर कंगना ने बड़ा ही मजेदार जवाब दिया। कंगना ने कहा कि अगर राहुल घर पर टॉम एंड जेरी देखेंगे तो उन्हें उनकी फिल्म कैसे समझ आएगी?

फिल्म 'इमरजेंसी' भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित है, जो राहुल गांधी की दादी थीं। कंगना रनौत ने राहुल गांधी पर तंज कसा है। एक प्रोमो क्लिप में जब कंगना से पूछा गया कि राहुल गांधी को इमरजेंसी फिल्म पसंद आएगी, इस पर उनकी क्या प्रतिक्रिया है? इसके जवाब में कंगना ने कहा कि 'अगर वो घर जाकर टॉम एंड जेरी देखते होंगे तो उन्हें कैसे समझ आएगी?'

फिल्म के बारे में कंगना ने क्या बताया?
कंगना रनौत ने अपनी पहली फिल्म का टीजर रिलीज किया है, जिसमें वो डायरेक्शन भी कर रही हैं। इस फिल्म में एक ऐसे विषय को चुना है, जिसके बारे में कंगना के मुताबिक बहुत कम लोग जानते हैं। कंगना ने बताया कि उन्होंने इस तरह के विषय पर फिल्म बनाने का फैसला क्यों लिया। उन्होंने कहा, 'आप कहते तो हैं कि वो कॉन्ट्रोवर्शियल हैं लेकिन हमारी नई जनरेशन के पास उसके बारे में कोई जानकारी नहीं हैं।' कंगना का मानना है कि यह विषय विवादित हो सकता है, लेकिन यह एक ऐसा रहस्य भी है जो अब तक छिपा हुआ था। उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।'

Post a Comment

0 Comments