THN Network
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर विधानसभा में तीसरे दिन भी लगातार हंगामा जारी है। आर्टिकल 370 पर एक बार फिर से संग्राम छिड़ गया है। विधानसभा में हालात बद से बदत्तर हो गए हैं सभी विधायक छक्का-मुक्की और मारपीट पर उतर आए हैं। इस बीच भाजपा विधायक ने सदन में नारेबाजी शुरू की और कहा कि राष्ट्रीय विरोधी झंडा नहीं चलेगा।
बीजेपी नेता बोले- सारे का सारा कश्मीर हमारा है
वहीं, बीजेपी नेता सुनील शर्मा ने नारा दिया जो कश्मीर हमारा है वह सारे का सारा है जहां बलिदान हुए मुखर्जी वह कश्मीर हमारा है। स्पीकर ने कहा कि नारेबाजी कर रहे भाजपा विधायकों की ना कोई बातचीत रिकॉर्ड की जाए ना उसको कहीं रिपोर्ट किया जाए।
वहीं, इंजीनियर रशीद के भाई और आवामी इतिहाद पार्टी के विधायक शेख खुर्शीद अहमद को मार्शलों ने सदन से बाहर निकाला गया है। विशेष दर्जे पर प्रस्ताव के विरोध में भाजपा विधायकों ने सदन से वॉकआउट किया है
0 Comments