THN Network
नई दिल्ली: सात चरणों के तहत होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान की आज आखिरी तारीख है। मतदान संपन्न होने के बाद 4 जून को नतीजे घोषित किए जाएंगे। इससे पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक टीवी चैनल से खास बातचीत की। इस बातचीत के दौरान उन्होंने केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने का दावा किया। इसके साथ ही उन्होंने सभी राज्यों में इंडिया गठबंधन की सीटों को भी गिनाया। वहीं पीएम मोदी के मेडिटेशन को लेकर भी उन्होंने निशाना साधा।
बीजेपी के लोग फ्रस्टेट हो गए हैं
लोकसभा चुनाव 2024 में बड़ी जीत का दावा करते हुए मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि 'हमें जो फीडबैक मिल रहा है, उससे पता चल रहा है कि गठबंधन आगे है। हर स्टेट में अलग-अलग नीति से चुनाव हुआ है। लोगों ने मुद्दों को ध्यान में रखकर देकर वोट डाला है और हम आज बीजेपी से भी आगे हैं।' उन्होंने आगे कहा कि 'हमारा पूरा गठबंधन एक साथ है और पूरा गठबंधन ठीक काम कर रहा है। इससे जाहिर होता है कि मोदी जी और उनकी पार्टी के लोग फ्रस्टेट हो गए हैं। इस वजह से वो लोग गाली-गलौच कर रहे हैं।'


0 Comments