Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

तमिलनाडु के डिप्टी सीएम बनाए जा सकते हैं उदयनिधि स्टालिन, विधानसभा सत्र में घोषणा होने की संभावना - Udaynidhi

THN Network


चेन्नई। तमिलनाडु के युवा कल्याण और खेल विकास मंत्री उदयनिधि स्टालिन को जून के दूसरे सप्ताह में आयोजित विधानसभा सत्र के दौरान राज्य का उप मुख्यमंत्री नियुक्त किए जाने की संभावना है। इसके साथ ही अन्नाद्रमुक के मजबूत गढ़ सलेम जिले से एकमात्र द्रमुक विधायक पनामाराथुपट्टी राजेंद्रन को मंत्रिमंडल में स्थान दिया जा सकता है।

विधानसभा सत्र में विभिन्न विभागों की अनुदान मांगों पर बहस प्रमुख एजेंडा होगी। यह लोकसभा चुनावों की घोषणा और आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण अटक गई हैं। द्रमुक के वरिष्ठ नेता ने बताया कि अनुदान की मांगों पर बहस के दौरान कुछ बड़ी घोषणाएं की जाएंगी।

'केंद्र सरकार के गठन में होगी भूमिका'
उन्होंने यह भी कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव परिणामों के बाद त्रिशंकु संसद की संभावना में द्रमुक केंद्र में गठबंधन सरकार बनाने में प्रमुख भूमिका निभाएगी। इन लोकसभा चुनाव में राज्य की प्रमुख विपक्षी पार्टी अन्नाद्रमुक और भाजपा को कई मुद्दों पर खुद को साबित करना होगा।

Post a Comment

0 Comments