Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कई राज्यों में अगले 5 दिनों तक हीटवेव का अलर्ट


THN Network

NEW DELHI: देश में एक तरफ लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) को लेकर राजनीतिक तापमान बढ़ा हुआ है, वहीं भीषण गर्मी कई राज्यों को झुलसा रही है. हीटवेव के 'कहर' ने लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. इसकी वजह से वोट प्रतिशत पर भी खासा असर पड़ा है. ऐसे में भारतीय मौसम विभाग ने भी पूर्वी भारत में 1 मई तक लू से भीषण लू की स्थिति जारी रहने की संभावना जताई है. हालांकि उसके बाद धीरे-धीरे इसके कम होने की उम्मीद है.
आईएमडी ने कहा है कि अगले 5 दिनों के दौरान दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में लू की स्थिति जारी रहने की संभावना है. वहीं अगले 4-5 दिनों में पूर्वोत्तर भारत में तूफान और तेज़ हवाओं के साथ भारी बारिश भी हो सकती है. पश्चिमी हिमालय क्षेत्र और उत्तर पश्चिम भारत के आसपास के मैदानी इलाकों में गरज के साथ बिजली और तेज़ हवाओं के साथ बारिश जारी रहने और उसके बाद इसमें कमी आने की संभावना है.

पिछले 24 घंटों के दौरान कैसा रहा मौसम :-

देश में कई स्थानों पर लू की स्थिति बनी रही और अलग-अलग हिस्सों में भीषण लू चली.
गांगेय पश्चिम बंगाल, ओडिशा और बिहार और उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, रायलसीमा, कोंकण, आंतरिक कर्नाटक और केरल के अलग-अलग इलाकों में लू के हालात हैं.
15 अप्रैल से ओडिशा और 17 अप्रैल से गंगीय पश्चिम बंगाल पर हावी है.
कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, पुदुचेरी और कराईकल और तटीय इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर गर्मी और उमस बनी रही
उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और पूर्वी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर रात में भी गर्मी रही.
जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, अरुणाचल प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम वर्षा देखी गई
असम, मेघालय, जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद में अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि भी देखी गई.
अरुणाचल प्रदेश, मेघालय और असम में भारी बारिश दर्ज की गई.
चुनावी साल में अप्रैल से जून के बीच उत्तर के मैदानी इलाकों समेत दक्षिण भारत में भीषण गर्मी और लू (हीटवेव) चलने की संभावना है. भारत के मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, अप्रैल और जून के बीच अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर रहने की संभावना है. मध्य भारत, उत्तर के मैदानी इलाकों और दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में कई दिनों तक लू चलने का अनुमान है. इन राज्यों में गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तरी कर्नाटक, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और मध्य प्रदेश शामिल हैं.
बिहार में अगले 3-4 दिनों तक तेज गर्मी और लू का प्रकोप
बिहार के लोगों को अगले तीन-चार दिनों तक गर्मी और लू से राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग ने एक मई तक प्रदेश के कई जिलों में भीषण गर्मी और लू का अलर्ट जारी किया है. नालंदा में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है. इससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है. गर्मी से बचाव के लिए विभिन्न उपाय किए जा रहे हैं. मौसम विभाग ने लोगों को गर्मी से बचने के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

भीषण गर्मी से यूपी में जनजीवन प्रभावित
उत्तर प्रदेश के कई शहरों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है. बुलंदशहर, प्रयागराज, बस्ती, वाराणसी, सुल्तानपुर, आगरा और झांसी में तापमान सबसे ज्यादा देखा जा रहा है. राज्य मौसम विज्ञान विभाग ने राज्य के अधिकांश हिस्सों में लू की चेतावनी जारी की है. इस दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में शुष्क गर्म हवाएं भी चलेंगी.

Post a Comment

0 Comments