THN Network
SPORTS: भारत में इस साल के अंत में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का शेड्यूल 27 जून को जारी किया जाएगा. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भारत के साथ अहमदाबाद के मैदान पर मुकाबला खेलने पर अपनी सहमति दे दी है. इसके अलावा पाकिस्तान क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ अपने मैच बेंगलुरू और चेन्नई के मैदान पर खेलेगी. BCCI 27 जून को मुंबई में 11:30 पर वनडे वर्ल्ड कप के शेड्यूल का एलान करेगी.आईसीसी और बीसीसीआई ने पाकिस्तान के 2 मैचों के वेन्यू बदलने की मांग को नकार दिया. आगामी वनडे वर्ल्ड का पहला मुकाबला 5 अक्टूबर को खेला जा सकता है. 27 जून से ठीक 100 दिनों का काउनडाउन इस मेगा टूर्नामेंट के लिए शुरू हो जाएगा. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने इनसाइड स्पोर्ट को दिए अपने बयान में कहा कि 27 जून को शेड्यूल का एलान कर दिया जाएगा. इसको लेकर आईसीसी का एक इवेंट आयोजित किया जाएगा. पाकिस्तान ने ड्राफ्ट शेड्यूल के अनुसार अपनी सहमति दे दी है.
अहमदाबाद के मैदान पर होगा भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला
पाकिस्तान ने पहले भारत के खिलाफ अहमदाबाद के मैदान पर मुकाबला खेलने से इनकार किया था. उन्होंने इस मुकाबले को चेन्नई, बेंगलुरु या फिर कोलकाता में शिफ्ट करने की मांग की थी. पाकिस्तान ने मुकाबले के वेन्यू को बदलने के पीछे राजनीतिक कारणों का हवाला दिया था.
इस मुकाबले को लेकर एक अधिकारी ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला अहमदाबाद के मैदान पर होगा. पाकिस्तान ने मैच के वेन्यू बदलने की मांग की थी, लेकिन हमने इसमें किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है. यह टूर्नामेंट के अहम मुकाबलों में से एक है और आईसीसी इसे पूरी तरह से अहम मान रहा है.
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इस टूर्नामेंट का पहला और फाइनल मुकाबला खेला जा सकता है. मेगा टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्तूबर से हो सकती वहीं खिताबी मुकाबला 19 नवंबर को खेला जा सकता है
0 Comments