Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

आफताब की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को मिला इनाम

THN Network



श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला (Aaftab Poonawala) की जेल वैन पर हुए हमले के दौरान उसकी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को दिल्ली पुलिस कमिश्नर (Delhi Police Commissioner) ने रिवॉर्ड दिया है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा (Sanjay Arora) की तरफ से 2 सब इंस्पेक्टर को 10-10 हजार रुपये दिए गए हैं. वहीं दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय आरोड़ा ने 2 हेड कॉन्स्टेबल को 5-5 हजार रुपये रिवार्ड में दिए है.


इसके अलावा 1 कॉन्स्टेबल को 5 हजार रुपये रिवार्ड में दिए गए हैं. दरअसल जेल वैन में तैनात सभी पुलिसकर्मियों ने बिना गोली चलाए आफताब को सुरक्षित तिहाड़ पहुंचाया था. अपनी लिव-इन-पार्टनर की हत्या के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला को लेकर जा रही एक पुलिस वैन पर सोमवार को रोहिणी स्थित फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) के बाहर कुछ हथियारबंद लोगों ने हमला कर दिया। सूत्रों ने बताया कि पूनावाला को पॉलीग्राफ जांच के लिए एफएसएल ले जाया गया था।

सूत्रों ने बताया कि शाम को एक कार ने पुलिस वैन को ओवरटेक किया और उसे रूकने पर मजबूर कर दिया। उसके बाद कुछ लोग कार से उतरे और पूनावाला को लेकर जा रही वैन पर हमला कर दिया।


पुलिस ने बताया कि वैन को मौके से हटा लिया गया है, दो हमलावरों को हिरासत में ले लिया गया है और हथियार जब्त कर लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि घटना शाम को छह बज कर करीब 45 मिनट पर हुई।


Post a Comment

0 Comments