Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

NIA ने ISIS के 8 आतंकियों को किया गिरफ्तार, IED ब्लास्ट की साजिश को भी किया नाकाम

THN Network


NEW DELHI:
ISIS नेटवर्क केस में एंटी-टेरर एजेंसी NIA (National Investigation Agency) ने सोमवार सुबह 4 राज्यों की 19 लोकेशन पर छापेमारी की. 19 लोकेशन में कर्नाटक की 11, झारखंड की 4, महाराष्ट्र की 3 और दिल्ली की एक लोकेशन शामिल है. NIA की टीम ने अलग-अलग लोकेशन से ISIS के 8 आतंकी गिरफ्तार किए हैं. NIA ने एक जगह IED ब्लास्ट की साजिश को भी नाकाम किया है.
बीते हफ्ते NIA ने महाराष्ट्र की 43 लोकेशन पर छापा मारा था और 15 लोगों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार किया गया एक आरोपी ISIS मॉड्यूल का लीडर था. इस मॉड्यूल में नए लोगों को भर्ती करने का काम करता था. उसका नाम साकिब नचान बताया जा रहा है.

4 राज्यों के 19 लोकेशन पर छापेमारी के दौरान NIA की टीम को बड़ी मात्रा में कैश, हथियार, नुकीले औजार, संवेदनशील डॉक्युमेंट्स और कई डिजिटल डिवाइस मिले हैं. 


Post a Comment

0 Comments