Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

फाइनल में होगी चौके-छक्कों की बरसात या गेंदबाज लगाएंगे बैटर्स की क्लास; आंकड़ों के जरिए समझिए पिच का मिजाज

THN Network


SPORTS;
स्टेज सज चुका है, चारों ओर फाइनल का माहौल तैयार है। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के चैंपियन का फैसले होने में अब महज एक रात का इंतजार बाकी है। खिताबी मुकाबले में 19 नवंबर को पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से टीम इंडिया की टक्कर है। रोहित की पलटन जिस तरह से टूर्नामेंट में खेली है, उसको देखते हुए भारतीय टीम को प्रबल दावेदार माना जा रहा है। हालांकि, लगातार 8 मैच जीतकर फाइनल का टिकट हासिल करने वाली कंगारू टीम के पास खिताबी मैच खेलने का अच्छा खासा अनुभव मौजूद है।

कैसी खेलती है अहमदाबाद की पिच?
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। अहमदाबाद के इस मैदान पर स्पिन गेंदबाजों का बोलबाला रहता है। इसके साथ ही माना जा रहा है कि भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मैच काली मिट्टी वाली पिच पर होगा, जिस पर स्पिनर्स को काफी मदद मिलती है। क्रीज पर आंखें जमाने के बाद बल्लेबाज इस मैदान पर काफी रन बटोर सकते हैं। हालांकि, फाइनल में भी यह तय है कि गेंद बल्ले पर थोड़ा फंसकर आएगी और रन बनाना इतना आसान नहीं होगा।

क्या कहते हैं आंकड़े?
नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम ने अभी तक कुल 32 मैचों की मेजबानी की है। इसमें से 17 में जीत पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के हाथ लगी है, जबकि 15 मैचों में मैदान चेज करने वाली टीम ने मारा है। फाइनल जैसे प्रेशर वाले मैच में कप्तान टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का ही फैसला करना चाहेंगे, जो पिच को देखते हुए यही फैसला भी होगा। इस मैदान पर पहली पारी में एवरेज स्कोर 237 का रहा है, तो दूसरी इनिंग में औसतन स्कोर 207 का है।

रोहित खेलेंगे फाइनल में मास्टर स्ट्रोक
वर्ल्ड कप 2023 में कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन के साथ ज्यादा छेड़छाड़ नहीं की है। हार्दिक के बाहर होने के बाद रोहित ने हर मुकाबले में सेम ग्यारह खिलाड़ियों के साथ ही मैदान पर उतरे हैं। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मैच में भारतीय कप्तान मास्टर स्ट्रोक खेलने की तैयारी में हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो रोहित नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले खिताबी मुकाबले में आर अश्विन को प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकते हैं।

सिराज पर गिर सकती है गाज
दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जिस पिच पर फाइनल मैच खेला जाना है, उस पर स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद मिलने की संभावना जताई जा रही है। दूसरी बात यह भी है कि अश्विन का रिकॉर्ड भी अहमदाबाद और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हमेशा से ही जोरदार रहा है।

अश्विन की अगर प्लेइंग इलेवन में एंट्री होती है, तो मोहम्मद सिराज को बाहर बैठना पड़ सकता है। फाइनल जैसे बड़े मैच में अश्विन का अनुभव भी रोहित के काम आ सकता है। अश्विन को नेट्स में जमकर प्रैक्टिस करते हुए भी देखा गया है। वहीं, सिराज का प्रदर्शन भी पिछले कुछ मैचों में खास नहीं रहा है।


Post a Comment

0 Comments