THN Network
SPORTS: एशियन गेम्स 2023 का आयोजन चीन के हांगझोउ में हो रहा है. इसके आठवें दिन रविवार को भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. टीम इंडिया को गोल्ड के साथ सिल्वर मेडल भी मिला. भारतीय शूटर के. चेनाई, पृथ्वीराज टोंडिमन और जोरावर सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता. वहीं विमेंस टीम ने सिल्वर अपने नाम किया. भारत गोल्फ में भी सिल्वर मेडल मिला है.
भारत ने शूटिंग में 7वां गोल्ड जीता है. के. चेनाई, पृथ्वीराज और जोरावर की तिकड़ी ने मेंस टीम ट्रैप शूटिंग में कमाल दिखाया. भारतीय शूटर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सोना अपने नाम किया है. वहीं विमेंस टीम ने भी कमाल दिखाया है. राजेश्वरी कुमारी, मनीषा कीर और प्रीति रजक ने विमेंस टीम ट्रैप शूटिंग में सिल्वर मेडल जीता है. इस तरह भारत ने कुल 41 मेडल जीत लिए हैं. इसमें 11 गोल्ड शामिल हैं.
गौरतलब है कि इससे पहले भारत को ऐश्वर्य तोमर, रुद्रांक्ष पाटिल और दिव्यांश पंवार ने 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट में गोल्ड मेडल दिलाया था. मनु भाकर, ईशा सिंह, रिदम सांगवान ने 25 मीटर पिस्टल टीम इवेंट में गोल्ड जीता था. सिफ्त कौर सामरा ने विमेन्स 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन सोना अपने नाम किया. अर्जुन चीमा, सरबजोत सिंह और शिव नरवाल ने भी शूटिंग में गोल्ड जीता. इस तिकड़ी ने मेंस 10 मीटर एयर पिस्टल में कमाल दिखाया.
बता दें कि भारत के लिए एशियन गेम्स 2023 का आठवां दिन अभी तक अच्छा रहा. भारत ने खबर लिखने तक रविवार को तीन मेडल जीते. पहला मेडल अदिति अशोक ने दिलाया. गोल्फर अदिति से गोल्ड की उम्मीद थी. लेकिन वे सिल्वर मेडल ही जीत सकीं. इसके बाद विमेंस टीम ने शूटिंग में सिल्वर जीता और इसके बाद मेंस टीम ने शूटिंग में गोल्ड अपने नाम किया.
0 Comments