Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

FD निवेशकों के लिए खुशखबरी, Bank Of India ने शुरू की स्पेशल एफडी 'मानसून डिपॉजिट', मिल रहा तगड़ा ब्याज

THN Network


BUSINESS: सरकारी क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया की ओर से दो करोड़ रुपये से कम कुछ अवधि की एफडी की ब्याज दरों में बदलाव किया गया है। इसके साथ ही 400 दिनों की एक स्पेशल एफडी स्कीम मानसून डिपॉजिट लॉन्च की है। बैंक की ओर से इस स्पेशल एफडी पर सबसे अधिक 7.25 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है।बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, नई ब्याज दरें 28 जुलाई से लागू हो गई हैं। बैंक की ओर से 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की अवधि एफडी ऑफर की जा रही है।

बैंक ऑफ इंडिया की एफडी की ब्याज दरें
7 दिनों से लेकर 45 दिनों तक की एफडी पर - 3.00 प्रतिशत
46 दिनों से लेकर 179 दिनों तक की एफडी पर - 4.50 प्रतिशत
180 दिनों से लेकर 269 दिनों तक की एफडी पर - 5.00 प्रतिशत
270 दिनों से लेकर एक साल से कम की एफडी पर - 5.50 प्रतिशत
एक साल की एफडी पर - 6.00 प्रतिशत
एक साल एक दिन से लेकर 399 दिनों की एफडी पर - 6.00 प्रतिशत
400 दिनों की एफडी पर - 7.25 प्रतिशत
401 दिनों से लेकर दो साल से कम की एफडी पर - 6.00 प्रतिशत
दो साल से लेकर 3 साल से कम एफडी पर - 6.75 प्रतिशत
3 साल से लेकर 5 साल से कम एफडी पर - 6.50 प्रतिशत
5 साल से लेकर 10 साल की एफडी पर - 6.00 प्रतिशतवरिष्ठ नागरिकों को मिलेगी अधिक ब्याज
बैंक की वेबसाइट दी गई जानकारी के मुताबिक, वरिष्ठ नागरिकों (60 वर्ष या उससे अधिक) को 3 वर्ष या उससे अधिक की एफडी कराने पर 0.50 प्रतिशत की ब्याज के अलावा 0.25 प्रतिशत की ब्याज दी जाएगी। वहीं, अतिवरिष्ठ नागरिकों (80 वर्ष या अधिक) को 3 वर्ष या उससे अधिक की एफडी कराने पर 0.50 प्रतिशत की ब्याज के अलावा 0.40 प्रतिशत की ब्याज दी जाएगी।

Post a Comment

0 Comments