Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

साफ दिखने वाले बाथरूम से क्यों आती है बदबूtoilet-cleaning

THN Network



LIFESTYLE: टॉयलेट और बाथरूम एक ऐसी जगह है जहां लोग घंटों वक्त गुजराते हैं। लोग टॉयलेट सीट पर बैठे-बैठे किताब पढ़ते हैं, गेम खेलते हैं, रील्स देखते हैं, फेसबुक-इंस्टाग्राम चलाते हैं।

आपको याद दिला दें कि यहां पर बैक्टीरिया और वायरस लाखों की संख्या होते हैं। जिससे हम बीमार हो सकते हैं।

सेहत को सेफ रखने के लिए रेगुलर साफ-सफाई करना जरूरी है। सफाई के सही तरीके के बारे आज हम बात करेंगे।

एक आम भारतीय के बाथरूम में सामान की कमी नहीं होती है। हम अपनी जरूरत को सोचते जाते हैं और उससे जुड़ा सारा सामान वहां जमा करते रहते हैं। ये तरीका बिल्कुल गलत है।

बाथरूम में कौन-कौन सा सामान हम रखते हैं

ब्यूटी प्रोडक्ट और शेविंग किट

खाली पेट खाने वाली दवाइयां

ट्रूथ ब्रश और पेस्ट

तौलिया

गैजेट्स

किताबें और न्यूजपेपर

अब समझें ऊपर लिखी चीजों को बाथरूम में क्यों नहीं रखना चाहिए


फेस वॉश, शेविंग क्रीम, ऑयल, टूथपेस्ट और ब्रश से लेकर बाकी चीजों के ढक्कन खुले रह जाते हैं। जिससे जर्म्स अंदर जा सकते हैं। जिससे हेल्थ को नुकसान हो सकता है।

कई बार जल्दबाजी में मेडिसिन बॉक्स का ढक्कन खुला रह जाता है। बाथरूम की नमी से दवाइयां और मेडिकल क्रीम खराब हो जाती है। इससे दवा का रिएक्शन हो सकता है।

टॉवल बाथरूम में हैंग करने से उसमें बैक्टीरिया आ जाते हैं। दोबारा यूज करने से बैक्टीरिया आपके शरीर के अंदर जा सकते हैं।

नमी की वजह से इलेक्ट्रॉनिक आइट्म पूरी तरह खराब हो सकती हैं।

नमी में कागज की चीजें मॉइश्चर सोख लेती हैं, इनमें बैक्टीरिया पनपने लगते हैं। यही इन्फेक्शन का कारण बन जाते हैं।

सवाल: बैक्टीरिया से याद आया कि टॉयलेट को साफ करने का तरीका क्या है?

जवाब: यह सवाल अच्छा है, क्योंकि ज्यादातर लोग गलत तरीके से टॉयलेट साफ करते हैं। बस कोई डिसइन्फेक्टेंट या लिक्विड सोप डाला, ब्रश घुमाया और हो गया। इससे कीटाणु मरते नहीं है। यह भी बता

टॉयलेट साफ करने के लिए चाहिए ये जरूरी सामान

ब्रश

बाउल क्लीनर

एक बाल्टी

रीयूजएबल तौलिया

स्क्रब और स्पंज

रबर ग्लव्स

सबसे जरूरी बात: क्लीनिंग के दौरान हाथों को जर्म्स और इन्फेक्शन से बचाने के लिए रबर ग्लब्स यूज करना न भूलें।

सवाल: टॉयलेट क्लीन करने के बाद क्या हमारा काम खत्म हो जाता है?

जवाब: नहीं आपका काम अभी खत्म नहीं होता। आपको कुछ और बातों का ख्याल रखना चाहिए। जैसे-

टॉयलेट सीट के बाहरी हिस्से को पोंछें

डिसइन्फेक्टेंट से साफ करने के बाद वाइप और स्प्रे की मदद से टॉयलेट सीट को बाहर की तरफ से पोंछें। सीट के कवर और फ्लशिंग हैंडल पर भी लगे डिसइन्फेक्टेंट को रगड़ें।

टॉयलेट सीट के काज जैसी पतली जगहों को साफ करने के लिए एक पुराने टूथब्रश का यूज कर सकते हैं।

ब्रश और ब्रश होल्डर जर्म्स फ्री करें

टॉयलेट ब्रश यूज करने के बाद जर्म्स फ्री करना न भूलें। ब्रश यूज करने के बाद उस पर डिसइन्फेक्टेंट छिड़कें। दो मिनट बाद इसे साफ या गर्म पानी से धोएं और सूखने के लिए वॉशरूम में हैंग कर दें।


Post a Comment

0 Comments