THN Network
TECH DESK: लगातार महंगे हो रहे घर के खर्चों से थोड़ी रहत पाने के लिए लोग कई तरह के उपाय करते रहते हैं. कुछ लोग एसी-कूलर जैसे ज्यादा बिजली खाने वाले उपकरणों का इस्तेमाल कम कर देते हैं. तो कुछ लोग लाइट बल्ब और फैन को भी सोच समझकर चलाते हैं. बिजली की बचत करना वाकई में एक अच्छी आदत है क्योंकि इससे खर्चे कम होते हैं. लेकिन कई बार बिजली बचाने कोशिश आपको महंगी भी पड़ सकती है.
एसी-कूलर के बाद आपके घर का फ्रिज भी सबसे ज्यादा बिजली की खपत करता है. वैसे तो फ्रिज दिनभर चालू रहता है लेकिन अगर बिजली बचाने के लिए इसे रात में बंद कर दिया जाए तो क्या होगा और कितनी बिजली बचेगी. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि ऐसा करने के क्या फायदे से ज्यादा नुकसान हैं. आइये जानते हैं कैसे…
रात में फ्रिज को बंद रखना कितना सही?
फ्रिज ऐसा उपकरण है जिसका काम ही है हमेशा ऑन रहकर आपके खाने-पीने के सामान को फ्रेश रखना. अगर आप सोच रहे हैं कि रात में काम न आने पर इसे बंद रखना ही बेहतर है तो ये गलत है. आमतैर पर फ्रिज केवल बिजली के चले जाने पर ही बंद रहता है. लेकिन इसे लंबसे समय तक बंद रखने से इसके अंदर रखा खाना खराब हो सकता है.
फ्रिज को स्विच ऑफ करने पर वह 2-3 घंटे ही अंदर के सामान को ठंडा रख पाता है. ऐसे में यदि आप फ्रिज को रात में 5-6 घंटे बंद रखने की सोचा रहे हैं तो इससे आपको नुकसान ही है. फ्रिज को रात में बंद रखने से कम कूलिंग के कारण अंदर रखे सामान खराब हो सकते हैं. फ्रिज के अंदर तापमान अधिक होने से फंगस लग सकता है और फंगस लगे खाने को खाने से आपकी तबियत भी बिगड़ सकती है. यही नहीं फ्रिज के अंदर रखे महंगे फल, सब्जियां और तरल चीजें जल्दी खराब हो सकती हैं.
क्या वाकई में फ्रिज बंद रखने से बचती है बिजली?
फ्रिज को बंद रखने से आप थोड़ी बिजली जरूर बचा लेंगे लेकिन यह उतना फायदेमंद नहीं है. फ्रिज को बंद करने पर उसके अंदर का तापमान बढ़ने लगता है. अगर आप कुछ देर बाद फ्रिज को दोबारा चालू करेंगे तो कंप्रेसर को वापस उसी तापमान में फ्रिज को ठंडा करने में ज्यादा समय लगेगा. इससे आप जितनी बिजली उसे बंद रखकर बचाएंगे उतनी बिजली उसे दोबारा ठंडा करने में खर्च हो जाएगी.
0 Comments