Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बॉलर नहीं तूफान है उमरान:गुजरात की आधी टीम को अकेले भेजा पवेलियन, 4 बोल्ड; 150 पार गई गेंद की स्पीड - Cricket News

बुधवार को IPL 2022 में हैदराबाद और गुजरात के बीच मुकाबला खेला गया। रोमांचक मैच में GT ने SRH को 5 विकेट से हरा दिया, लेकिन हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने सबका दिल जीत लिया। रफ्तार के इस सौदागर ने मैच में 5 विकेट झटके। ये पहला मौका है जब टी-20 क्रिकेट में उमरान ने पंजा खोलते हुए 5 विकेट अपने नाम किए हैं। जम्मू कश्मीर के इस गेंदबाज ने 4 बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड किया।

शुभमन गिल को आउट करने के बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए हार्दिक पंड्या को उमरान ने एक खतरनाक बाउंसर भी डाला जो उनके कंधे पर जाकर लगी। इसके कारण कुछ मिनटों तक खेल भी रुका रहा।

Post a Comment

0 Comments