Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

आपको पता भी नहीं और आपके साथ पेट्रोल पंप पर ऐसे हो रहा फ्रॉड! बचने के लिए करें ये काम


THN Network

TECH DESK> आज के समय में लगभग हर किसी के घर पर टू-व्हीलर या फोर-व्हीलर है. अगर आप भी कार या बाइक में पेट्रोल-डीजल डलवाने के लिए पेट्रोल पंप जाते हैं तो आपको सावधान हो जाने की जरूरत है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि पेट्रोल पंप पर कम तेल डालने की शिकायतें खूब आती रहती हैं. सभी को पता है कि तेल भराते वक्त मीटर में 0 जरूर चेक करना चाहिए, लेकिन इसके अलावा भी पेट्रोल पंप पर कई तरीके से ठगी होती है. 

मीटर में चेक करें ये नंबर 
आप स्क्रीन पर 00.00 लिखा देख पेट्रोल भरवा लेते हैं और समझते हैं कि आपके साथ कोई खेल नहीं हुआ. अगर मीटर शुरुआत में 1 या 2 के बाद सीधे 5,7,8,9 आदि नंबरों पर पहुंच जाता है तो समझ जाइए कि आपके साथ भी धोखाधड़ी हो गई है.

मीटर में कुछ भी फेर-बदल लगने पर आप पेट्रोल पंप पर प्रमाणित कैन के जरिए इसकी जांच कर सकते है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये प्रमाणित कैन्स सभी पेट्रोल पंप पर मौजूद होते हैं. 

कार में बैठे-बैठे पेट्रोल न भरवाएं
अक्सर जो लोग कार में बैठे-बैठे पेट्रोल भरवाते हैं तो वो ठगी करने वालों के लिए एक सॉफ्ट टारगेट होते हैं. ऐसे कार सवारों को बेहद आसानी से ठगी का शिकार बनाया जाता है.

कई बार कर्मचारी ग्राहक को बिना बताए प्रीमियम फ्यूल दे देते हैं, ऐसे में हमेशा गाड़ी में फ्यूल भराते समय कीमत जान लें. अगर आपके पास नॉर्मल कार है, तो प्रीमियम फ्यूल भरवाना केवल पैसे की बर्बादी होगी.

इन नंबरों पर कर सकते हैं शिकायत 
अगर किसी पेट्रोल पंप पर आपके साथ ऐसी कोई घटना होती है तो आप टोल फ्री नंबर पर कॉल करके उस पेट्रोल पंप की शिकायत कर सकते हैं. 

भारतीय पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप पर हुई धोखाधड़ी की शिकायत करने के लिए 1800-22-4344 टोल फ्री नंबर का इस्तेमाल करें.

एचपी पेट्रोल पंप की शिकायत के लिए 1800-2333-555 पर कॉल करें और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के पेट्रोल पंप की शिकायत के लिए 1800 -2333-555 पर कॉल कर सकते हैं. 

Post a Comment

0 Comments