Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

BJP ने काटा वरुण गांधी का टिकट तो कांग्रेस से मिला पार्टी में शामिल होने का खुला ऑफर

THN Network

वरुण गांधी बड़े नेता, कांग्रेस में आए तो खुशी होगी : अधीर रंजन चौधरी 

RAJEEV RANJAN NAG

NEW DELHI : BJP ने वरुण गांधी का टिकट काटा तो कांग्रेस ने उन्हें पार्टी में शामिल होने का खुला ऑफर दिया है। ऑफर लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने मंगलवार को दिया। 




अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि BJP ने वरुण गांधी का टिकट इसलिए काटा है कि वह गांधी परिवार से हैं। उन्होंने कहा कि वरुण गांधी बड़े नेता हैं और अगर वह कांग्रेस पार्टी में शामिल होते हैं तो उन्हें खुशी होगी। वरुण गांधी यूपी के पीलीभीत लोकसभा सीट से सांसद हैं। वह 2014 से इस सीट पर चुनाव जीतते रहे हैं। लेकिन पिछले कुछ समय से विभिन्न मुद्दों को लेकर वरुण गांधी BJP की नीतियों की आलोचना करते रहे हैं। लिहाज़ा उनका टिकट काटे जाने की आशंका पहले से जाहिर की जा रही थी।



बहरहाल, कांग्रेस का खुला ऑफर मिलने के बाद वरुण गांधी का अगला कदम क्या होता है देखने वाली बात होगी। यदि वरुण गांधी कांग्रेस में वापस आते हैं तो यह गांधी परिवार का पुनर्मिलन होगा और आने वाले समय में देश की राजनीति में इसका व्यापक असर पड़ सकता है। संप्रति कांग्रेस में शामिल होने पर पार्टी वरुण गांधी को पीलीभीत सीट से कांग्रेस का टिकट दे सकती है। वरुण गांधी के अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा से अच्छा रिश्ता बताया जाता है।

Post a Comment

0 Comments