Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कमला हैरिस को राष्ट्रपति बनाना चाहते हैं मार्वल के सुपरहीरोज


THN Network

FOREIGN DESK: 5 नवंबर को अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होने वाला है. लाइव पोल के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप (रिपब्लिकन पार्टी) और कमला हैरिस (डेमोक्रैटिक पार्टी) के बीच कांटे की टक्कर है. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है हॉलीवुड की फेमस हस्तियां भी आगे आकर वोट देने की अपील कर रही हैं.

हालांकि, गुरुवार को कुछ ऐसा हुआ जो पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए परेशान करने वाला हो सकता है. हॉलीवुड के कई सितारे एक साथ आकर भारतीय मूल की कमला हैरिस के सपोर्ट में खड़े हो गए. ये सितारे छोटे-मोटे नहीं बल्कि वो हैं जिन्हें पूरी दुनिया सुपरहीरो की तरह देखती है.

जी हां हम बात कर रहे हैं मार्वल के सुपरहीरोज की, जिनमें आयरनमैन का किरदार निभाने वाले रॉबर्ट डाउनी जूनियर और कैप्टन अमेरिका बन चुके क्रिस इवांस जैसे बड़े स्टार्स शामिल हैं. 

कमला के सपोर्ट में आए अवेंजर्स
दरअसल एमसीयू के कुछ बड़े सितारे वीडियो कॉल के जरिए एक साथ जुड़े. इस वीडियो को आयरनमैन बन चुके रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर किया है.

इस वीडियो में आयरनमैन के अलावा, क्रिस इवांस (कैप्टन अमेरिका), स्कारलेट जोहानसन (ब्लैक विडो), मार्क रफैलो (हल्क), पॉल बॉटनी (विजन), डॉन चीडल (वॉर मशीन), दानई गुरीरा (ओकोई) जैसे एक्टर्स एक साथ देखे जा सकते हैं. रॉबर्ट ने पोस्ट के साथ कैप्शन में हैशटैग की मदद से चुनाव के लिए सभी को एक साथ आने के लिए भी अपील की है.

वीडियो में ये सभी कमला हैरिस के सपोर्ट में मार्वल की ही फिल्मों के डायलॉग्स से प्रेरित फ्रेज बोले. ब्लैक पैंथर फिल्म में दिख चुकी दानई ने अपनी फिल्म 'ब्लैक पैंथर' के डायलॉग 'वकांडा फॉरेवर' की तर्ज पर 'कमला फॉरेवर' का नारा दिया.

आयरनमैन वाले फ्रेज पर सहमत दिखे सभी
सभी अपनी-अपनी फिल्मों से जुड़े डायलॉग्स बोल-बोलकर कमला हैरिस का सपोर्ट करते दिखे. लास्ट में सभी आयरनमैन के बोले गए डायलॉग 'आई एम आयरनमैन' से मिलते-जुलते डायलॉग 'आई एम कमला हैरिस' एंड आई एम डाउन विद डेमोक्रेसी' पर एक सुर में सुर मिलाते दिखे.

कमला हैरिस को मिल चुका कई सेलेब्रिटीज का समर्थन
बता दें कि भारतीय मूल की कमला हैरिस को सिर्फ मार्वल के सुपरहीरोज ही नहीं, बल्कि दूसरे बड़े हॉलीवुड स्टार्स भी सपोर्ट करते नजर आ चुके हैं. इसके पहले कमला के समर्थन में टाइटैनिक वाले लियोनार्डो डिक्रैप्रियो, टेलर स्विफ्ट, जेनिफर एनिस्टन, अर्नाल्ड श्वार्जनेगर, मैडोना और जेनिफर लॉरेंस जैसे नामचीन चेहरे सामने आ चुके हैं.

Post a Comment

0 Comments