जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के संडे मार्केट में रविवार दोपहर ग्रेनेड धमाका हुआ है. इस धमाके में कम से कम 15 लोगों के घायल होने की खबर है. सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह धमाका टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर यानी टीआरसी के पास हुआ है. आतंकियों ने यहां टीआरसी के पास सुरक्षा बलों के वाहन पर ग्रेनेड पर फेंका, जो सड़क पर गिरकर फट गया और 15 लोग घायल हो गए. सुरक्षा बलों की धमाके के बाद पूरे इलाके को घेर लिया और जगह-जगह तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.
न्यूज18 इंडिया ने हाल ही में खुफिया अलर्ट के हवाले से यह बताया था कि आतंकवादी जम्मू-कश्मीर में बड़ा आतंकी हमला कर सकते हैं. न्यूज18 के पास खुफिया रिपोर्ट की पूरी कॉपी मौजूद है, जिसमें अलर्ट किया गया है कि जम्मू-कश्मीर के कई जिले आतंकवादियों के निशाने पर हैं. इस खुफिया रिपोर्ट में बाकायदा यह बताया गया है कि आतंकी किस तरह से हैंड ग्रेनेड के अलावा आईईडी, प्रेशर कुकर बम, जिलेटिन डेटोनेटर जैसे अत्याधुनिक हथियारों से सुरक्षा बलों के ठिकानों, उनके वाहनों, स्थानीय लोगों और नेताओं को निशाना बना सकते हैं.
0 Comments