Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

चक्रवाती तूफ़ान 'दाना' का कहाँ होगा असर और इससे निपटने के लिए कैसी है तैयारी


THN Network

WEST BENGAL DESK: पश्चिम बंगाल और ओडिशा की सरकारों ने चक्रवात दाना से निपटने के लिए अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं.

ऐसा अनुमान है कि ये चक्रवात ओडिशा और पश्चिमी बंगाल के समुद्री तटों से गुरुवार को टकराएगा . बंगाल की खाड़ी से उत्पन्न होना वाला निम्न दबाव तेजी से तटवर्ती इलाकों की ओर बढ़ रहा है.

दाना तूफ़ान पर भारतीय मौसम विभाग की ओडिशा में निदेशक मनोरमा मोहन्ती ने जानकारी दी है.

उन्होंने कहा है कि दाना तूफ़ान ने पिछली रात एक घातक चक्रवाती तूफ़ान का रूप ले लिया है और यह पिछले छह घंटों से उत्तर पश्चिम दिशा में 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है.

कब तटों से टकराएगा तूफ़ान?
मनोरमा मोहन्ती ने बताया है कि दाना तूफ़ान अभी ओडिशा के पाराद्वीप से 260 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम की ओर मध्य और उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर है.

उन्होंने बताया है कि इसके उत्तर पश्चिम में उत्तरी ओडिशा और पश्चिम बंगाल की ओर बढ़ने की आशंका है. दाना तूफान गुरुवार देर रात को तट से भयंकर चक्रवाती तूफान के रूप में टकरा सकता है. इस दौरान उसकी रफ्तार 100 से 110 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी.

मौसम विभाग की निदेशक ने बताया है, "मयूरभंज, भद्रक, बालेश्वर, केंद्रपाड़ा, जाजपुर, जगतसिंहपुर, कटक में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं पूरी, खोरदा, नयागढ़, ढेनकनाल और केंडोझार जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है."

पश्चिम बंगाल सरकार ने नौ ज़िलों के तमाम स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया है.

जिला प्रशासन ने मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी है. पहले से समुद्र में गए मछुआरों को वापस बुला लिया गया है. तटीय इलाकों में माइक के जरिए लोगों को सतर्क किया जा रहा है.

ओडिशा के मशहूर पर्यटन स्थल पुरी से मंगलवार को पर्यटकों को बाहर निकाल लिया गया है. पहले से बुकिंग कर चुके पर्यटकों को पुरी आने से मना कर दिया गया है. राज्य में 23 से 25 तक 14 ज़िलों के सभी स्कूल बंद रहेंगे. दाना को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का दौरा भी स्थगित कर दिया गया है.

इस तूफान की वजह से रेल यातायात सेवा भी प्रभावित है. रेलवे ने वंदे भारत और राजधानी एक्सप्रेस समेत दो सौ से ज्यादा ट्रेनों का संचालन स्थगित कर दिया है.

पश्चिम बंगाल और ओडिशा सरकार ने एहतियाती तौर पर तटीय इलाकों से करीब तीन लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है.

दोनों राज्यों में तटवर्ती जिलों के तमाम स्कूलों को 25 अक्टूबर तक बंद कर दिया गया है और डॉक्टरों समेत तमाम सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं.

इस चक्रवाती तूफान से निपटने के लिए तैयारियां करते हुए पश्चिम बंगाल सरकार ने दीघा, ताजपुर, शंकरपुर और डायमंड हार्बर जैसे तटीय पर्यटन स्थलों के तमाम होटलों को बुधवार दोपहर तक खाली करा लिया है.

इन इलाकों से मंगलवार को ही पर्यटकों की वापसी का सिलसिला शुरू हो गया था.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दाना के संभावित असर वाले जिलो में हालात पर निगरानी की जिम्मेदार सचिव स्तर के अधिकारियों को सौंपी है. इलाके में कई कंट्रोल रूम खोले गए हैं.

करीब एक हज़ार राहत शिविर खोले गए हैं. इलाके के स्कूलों और सरकारी भवनों में भी लोगों के रहने-खाने का इंतजाम किया गया है.

दाना तूफान बुधवार रात से बृहस्पतिवार सुबह तक पुरी से सागर द्वीप के बीच तटों से टकरा सकता है. इसकी वजह से बृहस्पतिवार और शुक्रवार को भारी बारिश की संभावना है.

Post a Comment

0 Comments