Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

प्रियंका गांधी के रोड शो में दिखेगा IUML का झंडा? वायनाड की सियासत में चर्चा तेज


THN Network

DELHI DESK:  वायनाड लोकसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी प्रियंका गांधी बुधवार को रोड शो करेंगी। उनके रोड शो में कांग्रेस और उनके सहयोगी दल IUML का झंडा दिखेगा या नहीं, इसे लेकर चर्चा का आलम है। वायनाड की सियासत में झंडा एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया है। हालांकि कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि रोड शो में कांग्रेस या किसी सहयोगी दल का झंडा दिखाने पर कोई पाबंदी नहीं है। 

दरअसल वायनाड में कांग्रेस उम्मीदवारों के रोड शो में साल 2019 से झंडे को लेकर सियासत खूब हुई है। 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के रोड शो में कांग्रेस और उसके सहयोगी दल आईयूएमएल के हरे रंग के झंडे खूब छाए हुए थे। इसे लेकर भाजपा नेता और मौजूदा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि यह समझना मुश्किल था कि यह रोड शो भारत में हुआ था या पाकिस्तान में। 

इसके बाद जब इस साल अप्रैल 2024 में लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर राहुल गांधी ने रोड शो किया था तो किसी भी पार्टी का झंडा नहीं दिखाई दिया था। इसे लेकर माकपा ने कहा था कि लगता है कि कांग्रेस भाजपा से डर गई। वहीं भाजपा की ओर से कहा गया था कि राहुल गांधी आईयूएमएल से शर्मिंदा हैं, इसलिए उन्होंने रोड शो के दौरान पार्टी के झंडा तक का इस्तेमाल नहीं किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को इंडियन मुस्लिग लीग से शर्म आती है, तो वे उनका समर्थन वापस कर दें। 


अब वायनाड में हो रहे लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर प्रियंका गांधी वाड्रा बुधवार को नामांकन दाखिल करने से पहले रोड शो करेंगीं। इसे लेकर पार्टी सूत्रों का कहना है कि रोड शो में झंडे के प्रयोग पर किसी तरह की पाबंदी नहीं है। 

करीब दो किमी लंबा रोड शो बुधवार सुबह 11 बजे कलपट्टा स्थित नए बस स्टैंड से शुरू होगा। इसमें प्रियंका गांधी के साथ उनके भाई और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के साथ ही कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे। वहीं प्रियंका गांधी की मां और कांग्रेस की संसदीय समिति की अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे रोड शो के समापन में शामिल होंगे। इसके बाद प्रियंका कलक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन दाखिल करेंगीं। 

मेरी बहन प्रियंका से अच्छा जनप्रतिनिधि नहीं: राहुल
वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट किया कि वायनाड के लोग मेरे दिल में बसे रहते हैं। मैं मानता हूं कि मेरी बहन प्रियंका गांधी से अच्छा जनप्रतिनिधि वायनाड के लोगों को नहीं मिल सकता। वह पूरे जुनून के साथ वासनाड की जरूरतों को पूरा करेंगीं और वहां के लोगों के आवाज संसद तक पहुंचाएंगीं। इसलिए 23 अक्तूबर को आएं, वायनाड लोकसभा सीट पर उनके नामांकन में शामिल हों। ताकि पूरे प्यार के साथ वह वायनाड का प्रतिनिधित्व कर सकें।  वायनाड में प्रियंका गांधी के खिलाफ चुनाव मैदान में सीपीआई से सत्यन मोकेरी और भाजपा से नाव्या हरिदास हैं। 

Post a Comment

0 Comments