NOIDA DESK: नोएडा के निजी स्कूल में 3 साल की मासूम के साथ डिजिटल रेप के मामले में अब अभिभावक स्कूल प्रशासन के खिलाफ उतर गए हैं, आज भारी संख्या में अभिभावक सुबह बच्चों की सुरक्षा की मांग को लेकर आज सेक्टर-27 स्थित स्कूल के बाहर पहुंचे. सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है. पेरेंट्स स्कूल मैनेजमेंट से मिलने पर अड़े हुए है. पेरेंट्स का कहना है हम कैसे मान ले कि हमारे बच्चे यहां सुरक्षित है. जब स्कूल के टीचर और सुरक्षा में लगे लोग ही घटना को छिपाने का प्रयास कर रहे है.
दरअसल इसी स्कूल में तीन साल 7 महीन की बच्ची के साथ डिजिटल रेप की घटना हुई थी. जिसके बाद से पीड़ित परिवार और अन्य बच्चों के पेरेंट्स में रोष है. मासूम के परिजनों ने घटना की शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर स्कूल के स्वीपर नित्यानंद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जांच के बाद पुलिस ने क्लास टीचर और सिक्योरिटी इंचार्ज को भी गिरफ्तार कर लिया, पुलिस की मुताबिक क्लास टीचर और सिक्योरिटी इंचार्ज ने घटना को छिपाने का प्रयास किया था. वहीं शुक्रवार को इस मामले में क्लास टीचर और सिक्योरिटी इंचार्ज को कोर्ट ने जमानत दे दी है. इस घटना के बाद पेरेंट्स और स्कूल प्रशासन आमने-सामने आ गए हैं.
स्कूल ने पीटीएम मीटिंग की कैंसिल
स्कूल में बच्चों की सुरक्षा की मांग को लेकर पेरेंट्स आज सेक्टर-27 स्थित स्कूल पहुंचे. अभिभावक स्कूल प्रबंधन से बातचीत करना चाहते थे. पेरेंट्स ने का आरोप है कि आज पीटीएम मीटिंग थी. जिसे इन लोगों ने कैंसिल कर दिया. हालांकि ग्रुप पर बताया गया कि प्रिंसिपल या मैनेजमेंट के लोग आपसे मिलेंगे. इसके बाद अभिभावकों ने डीएम से मुलाकात की. अभिभावकों से बातचीत के बाद डीएम ने इस मामले में जांच के लिए कमेटी गठित की है. इस कमेटी में सिटी मजिस्ट्रेट, बीएसए और प्रोबेशन अधिकारी शामिल होंगे. डीएम ने पैरेंट्स को आश्वसन दिया है कि अगर पैरेंट्स की बात स्कूल मैनेजमेंट नहीं मानेगा तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
क्या है पेरेंट्स का आरोप?
वहीं आपको बता दें कि पेरेंट्स का कहना है कि यह हाल नोएडा एनसीआर जैसे शहर में है अगर ग्रामीण इलाकों की बात करें तो वहां पर पेरेंट्स और बच्चों को डिजिटल रेप के बारे में बिल्कुल कुछ पता नहीं होगा. उनके साथ कितना यौन उत्पीड़न होता होगा. उससे आप यह अंदाजा लगा सकते हैं इसको लेकर पेरेंट्स को जागरूक होना पड़ेगा. स्कूल परिसर में मासूम के साथ यह शर्मनाक हरकत 9 अक्टूबर को हुई, परिजन ने 10 अक्टूबर को इसकी शिकायत सेक्टर-20 थाने में दर्ज कराई. बता दें कि इससे पहले नोएडा के मॉडर्न स्कूल में भी बच्ची के साथ निर्माण कार्य में लगे एक व्यक्ति ने छेड़खानी की थी.
0 Comments