Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

CTET फॉर्म में सुधार का मौका, अगर हो गई गलती तो देनी होगी फीस, ctet.nic.in पर सिर्फ इन जानकारी में होगा करेक्शन


THN Network

TECH DESK: सीबीएसई बोर्ड की ओर से सीटीईटी 2024 के एप्लिकेशन विंडो में सुधार के लिए आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर करेक्शन लिंक खोल दिया है। करेक्शन विंडो पर सुधार करने के लिए फीस भी देनी होगी, इसके अलावा फॉर्म के सभी हिस्सों में सुधार करना संभव नहीं है। सीटीईटी करेक्शन विंडो का लिंक 25 अक्टूबर तक खुला रहने वाला है और इसे सीबीएसई ने कुछ खास हिस्सों में सुधार के लिए ही खोला है।

25 अक्टूबर तक CTET करेक्शन का मौका:
CTET सुधार के लिए सीबीएसई ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर लिंक एक्टिव किया है। यह लिंक 25 अक्टूबर तक खुला रहेगा। याद रखें, सुधार करने के लिए आपने फॉर्म भरने के साथ ही फीस भी जमा की होनी चाहिए। सीबीएसई ने सीटीईटी 2024 के लिए आवेदन में सुधार का मौका दिया है। अगर आपने फॉर्म भरते समय कोई गलती कर दी है, तो आप उसे अब ठीक कर सकते हैं।

CTET Correction Window: इन जानकारियों में कर सकते हैं सुधार
आप अपने फॉर्म के सभी हिस्सों में सुधार नहीं कर सकते। अगर नौकरी पेशा व्यक्ति हैं तो इसकी जानकारी, इसके अलावा दिव्यांग होने पर उससे जुड़ी श्रेणी में बदलाव किया जा सकता है।

इसके अलावा शैक्षणिक योग्यता, चुने गए पेपर, मोबाइल नंबर, सीटीईटी पेपर 2 का विषय, परीक्षा केंद्र और दोनों पेपर की भाषा में भी बदलाव किया जा सकता है। मोबाइल नंबर, शैक्षणिक योग्यता, चुने गए पेपर, पेपर 2 का विषय, परीक्षा केंद्र, और दोनों पेपर्स की भाषा भी सुधार के लिए खुले हैं।


How to correct CTET Application Form 2024: सीटीईटी फॉर्म में ऐसे करें सुधार
सीटीईटी फॉर्म में करेक्शन के लिए सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट citet.nic.in पर जाएं।
वेबसाइट पर दिए लिंक को क्लिक करके अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से लॉग इन करें।
लॉग इन के बाद अपने फॉर्म में सावधानी से सुधार करके 'सब्मिट' बटन क्लिक करें। साथ में निर्धारित फीस जमा करें।
अंत में सुधार वाले आवेदन फॉर्म और फीस रसीद का प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रख लें।
बता दें कि सीटीईटी परीक्षा 14 दिसंबर को होगी। पहले यह परीक्षा 15 दिसंबर को होने वाली थी, और उससे पहले 1 दिसंबर की तिथि निर्धारित थी।

Post a Comment

0 Comments