Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

गुजरात के मेहसाणा में मिट्टी धंसने से हादसा, 7 मजदूरों की मौत


THN Network

GUJARAT DESK: गुजरात के मेहसाणा में मिट्टी धंसने से 7 मजदूरों की मौत हो गई है. कुछ दबे हुए मजदूरों को निकालने का काम जारी है. हादसा जासलपुर के पास गांव में हुआ है. निर्माणाधीन कंपनी में दीवार बनाते समय मिट्टी धंस गई, जिसके नीचे काम कर रहे मजदूर दब गए. घटनास्थल पर पांच से ज्यादा एंबुलेंस और पुलिस अधिकारी मौजूद हैं.

ये हादसा मेहसाणा जिले के कडी तालुका के जसलपुर गांव के पास हुआ, जहां एक निजी कंपनी की दीवार बनाते समय मिट्टी धंसने से कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. प्रशासन ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है. मौके पर पुलिस बल तैनात है.

जानकारी के मुताबिक निर्माणाधीन स्टील कंपनी में काम चल रहा था. इसी दौरान अचानक भूस्खलन हो गया. घटनास्थल पर पांच एंबुलेंस मौजूद हैं फिलहाल जेसीबी की मदद से मजदूरों को निकालने का काम किया जा रहा है. मजदूरों के शव बरामद कर लिए गए हैं.

कडी थाने के निरीक्षक प्रह्लाद सिंह वाघेला ने बताया कि जसलपुर गांव में एक फैक्टरी के लिए भूमिगत टैंक बनाने के वास्ते कई मजदूर गड्ढा खोद रहे थे, तभी मिट्टी धंस गई और वे जिंदा दब गए.

Post a Comment

0 Comments