UP DESK: उत्तर प्रदेश स्थित बहराइच में दुर्गा जी प्रतिमा के विसर्जन के दौरान रामगोपाल मिश्रा को गोली मारने वाले आरोपियों सरफारज और तालिब से पुलिस और एसटीएफ का एनकाउंटर हुआ है. जानकारी के अनुसार सरफराज की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है.
सरफराज की बहन रुखसार ने कहा कि मेरे घर की तलाशी ली गई. वहां कुछ नहीं मिला तो मेरे पति ओसामा और उनके भाई शाहिद को लेकर चले गए. अभी तक उनका अता पता नहीं चल रहा है. कल शाम मुझे पता चला कि धर्मकांटे के पास से गिरफ्तार किया गया है लेकिन कोई जानकारी नहीं दी गई है. न कप्तान बता रहे हैं, न कोई कुछजानकारी दी जा रही है.मुझे डर है कि मेरे पति ओसामा और उनके भाई शाहिद का भी एनकाउंटर हो सकता है.
जानकारी के अनुसार लखनऊ से कुछ अधिकारियों को बहराइच भेजा जा सकता है. एनकाउंटर के तुरंत बाद लखनऊ में बैठक हो रही है. डीजीपी मुख्यालय में बैठक चल रही है.इसमें सभी आला अधिकारी मौजूद हैं.
पूर्व मंत्री यासर शाह ने बहराइच के निवासियों से विनम्र अपील की है. उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने और किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न देने का आग्रह किया है. उन्होंने प्रशासन के साथ सहयोग करने और सौहार्दपूर्ण माहौल को कायम रखने की अपील की है, ताकि जिले में शांति व्यवस्था बनी रहे. यासर शाह ने जिलेवासियों से अनुरोध किया है कि वे संयम रखें और कानून व्यवस्था में सहयोग करें.
0 Comments