PATNA DESK: बिहार में फिलहाल केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बीच गड़ेरिया Vs मुसहर की राजनीति चल रही है. इसी बीच जीतन राम मांझी के बेटे और बिहार सरकार में मंत्री संतोष कुमार सुमन ने जाति की राजनीति को लेकर अपने ही पिता को नसीहत दे दी है. दरअसल लालू प्रसाद यादव को केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी द्वारा गड़ेरिया कहे जाने पर जीतन राम मांझी के बेटे और बिहार सरकार के मंत्री संतोष सुमन ने स्पष्ट कहा कि इस तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए.
संतोष सुमन ने कहा कि राजनीति में जात-पात क्या होता है. उन्होंने यह भी कहा कि चाहे यह राजनीति हमारे पिताजी जीतन राम मांझी करें या कोई और करें. लेकिन, यह नहीं होनी चाहिए. किसी भी परिस्थिति में ऐसी बात नहीं होनी चाहिए. उन्होंने स्पष्ट कहा कि यह निचले स्तर की राजनीति है और ऐसी राजनीति नहीं होनी चाहिए. वह भी आज के समय में जब सब कुछ डिजिटलाइजेशन के दौर पर चला गया है. ऐसे में ऐसी राजनीति कोई भी करें हमें उससे मतलब नहीं है.
लालू ने कहा- ऊ मुसहर हैं क्या?
बता दें, बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले जाति को लेकर एक-दूसरे पर हमला शुरू हो गया है. दरअसल जीतन राम मांझी ने बीते दिनों आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव को लेकर बयान दिया था कि वे लोग लोग यादव नहीं गड़ेरिया हैं. वहीं जीतन राम मांझी ने तेजस्वी यादव की शिक्षा को लेकर भी सवाल उठाया था. वहीं बुधवार शाम पटना पहुंचते ही लालू प्रसाद यादव ने जीतन राम मांझी को करारा जवाब देता हुए कहा कि ‘ऊ मुसहर हैं क्या?’
मांझी ने लिखा- हम मुसहर-भुईयां हैं
वहीं लालू यादव के इस सवाल पर जीतन राम मांझी ने भी एक बार फिर से पलटवार करते हुए सोशल साइट X पर पोस्ट शेयर कर जवाब दिया है. उन्होंने लिखा है- लालू जी, हम मुसहर-भुईयां हैं,हमारे पिता मुसहर-भुईयां थें, हमारे दादा मुसहर-भुईयां थें, हमारे परदादा मुसहर-भुईयां थें, हमारा तो पुरा खानदान ही मुसहर-भुईयां है. और हम तो गर्व से कहतें हैं कि “हम मुसहर,भुईयां हैं”
0 Comments