Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Shardiya Navratri 2024: इस दिन से शुरू हैं शारदीय नवरात्रि? जानें नौ दिनों तक क्या करना चाहिए और क्या नहीं

THN Network


New Delhi.
Shardiya Navratri 2024 : हिंदू पंचांग के अनुसार आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से नवरात्रि पूजा की शुरुआत होती है. इस साल शारदीय नवरात्रि 3 अक्टूबर 2024, दिन गुरुवार से आरंभ होंगी. धार्मिक मान्यता के अनुसार नवरात्रि में होने वाली नौ दिनों की पूजा में मां दुर्गा के नौ अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है. शारदीय नवरात्रि का मुख्य उद्देश्य मां दुर्गा की पूजा करना और उनका आशीर्वाद प्राप्त करना है.

माना जाता है कि इन नौ दिनों में मां दुर्गा धरती पर निवास करती हैं और अपने भक्तों की रक्षा करती हैं. मान्यता के अनुसार, नवरात्रि के दिन बेहद पवित्र होते हैं, इन दिनों में भले ही आपने व्रत नहीं भी रखा हो, लेकिन इन दिनों में कुछ कामों को गलती से भी नहीं करना चाहिए. कुछ काम नवरात्रि के दौरान जरूर करने चाहिए, मान्यता है कि ऐसा करने से नवरात्रि की पूजा का शुभ फल मिलता है, आइए जानते हैं.

कब है शारदीय नवरात्रि 2024? (Shardiya Navratri 2024 Date)
पंचांग के अनुसार, आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि का आरंभ 3 अक्टूबर की सुबह 12 बजकर 19 मिनट से होगा, और इसका समापन अगले दिन 4 अक्टूबर की सुबह 2 बजकर 58 मिनट पर होगा. उदया तिथि के अनुसार, शारदीय नवरात्रि 3 अक्टूबर 2024, दिन गुरुवार से आरंभ होंगी और इस पर्व का समापन 12 अक्टूबर 2024, दिन शनिवार को होगा.

शारदीय नवरात्रि में करें ये काम
  • मां दुर्गा को लाल रंग बहुत पसंद है. लाल रंग को समृद्धि, सौभाग्य, शक्ति, और प्रेम का प्रतीक माना जाता है. नवरात्रि में मां दुर्गा को लाल रंग के फूल चढ़ाएं और लाल रंग की चुनरी या वस्त्र जरूर चढ़ाएं.
  • नवरात्रि में माता दुर्गा के अलग अलग रूपों की पूजा करें. विशेष रूप से रोजाना अर्पित करने के लिए नए फूल, फल, और मिठाइयां मां दुर्गा को अर्पित करें.
  • नवरात्रि में प्रतिदिन माता दुर्गा के मंत्रों का जप करें और ध्यान करें. इससे मन की शांति और एकाग्रता बढ़ती है और परिवार में खुशहाली आती है.
  • नवरात्रि के पावन दिनों में जरूरतमंदों को दान दें या उनकी सेवा करें. यह बहुत ही पुण्य का कार्य माना जाता है जिसे करने पर शुभ फल की प्राप्ति होती है.
शारदीय नवरात्रि में भूल से भी न करें ये काम
  • नवरात्रि के 9 दिनों तक अखंड ज्योति जलाना बहुत ही शुभ माना जाता है, लेकिन अगर अखंड ज्योत जला रहे हैं, तो घर को कभी खाली न छोड़ें साथ ही अखंड ज्योत को बुझने न दें.
  • नवरात्रि के 9 दिनों में भूल से भी तामसिक भोजन और शराब का सेवन नहीं करना चाहिए.
  • नवरात्रि के दिनों में नकारात्मकता से दूर रहें और अच्छे विचारों को अपनाएं किसी भी प्रकार के विवाद या झगड़े से बचें.
  • पूजा के समय अनुशासन का पालन जरूर करें. समय पर उठना, और भक्ति भाव से माता रानी की पूजा अर्चना नवरात्रि के दिनों में आवश्यक होता है.

Post a Comment

0 Comments