Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पीएम मोदी ने राहुल गांधी को कहा वायरस, बोले- वो हमारे देवी देवता को भगवान नहीं मानते


THN Network

DELHI DESK: जम्मू कश्मीर में 25 सितंबर 2024 को होने वाले दूसरे चरण के मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कटरा की रैली में जय कारा शेरोवाली के जयकारे से अपना संबोधन शुरू किया. पीएम मोदी ने यहां राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्हें कांग्रेस का वायरल बताया है. उन्होंने कहा, "कांग्रेस पार्टी के वायरस ने विदेश में जाकर क्या कहा है यह आप सब ने सुना होगा. वह कहते हैं कि हमारे देवी देवता भगवान नहीं है... हिंदू धर्म में गांव-गांव में देवताओं को परंपरा है. हम इष्ट देवों को मानने वाले लोग हैं और यह कांग्रेस वाले कहते हैं कि देवता भगवान नहीं है. क्या यह हमारे देवताओं का अपमान नहीं है."

दूसरे चरण की वोटिंग से पहले कटरा में पीएम मोदी ने कहा, "कांग्रेस, पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस के जिन खानदानों ने इस क्षेत्र को सालों साल घाव दिए, जख्म दिए उनकी राजनीति विरासत का सूर्य आपको अस्त करना ही होगा. इसके लिए आपको कमल के निशान को चुनना होगा. ये बीजेपी ही है, जो आपके हितों को प्राथमिकता देती है. ये बीजपी ही है जिसने आफके साथ दशकों से चली आ रही भेदभाव को खत्म किया."

Post a Comment

0 Comments