Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

टीपू फिर देख रहे सुल्तान बनने का सपना... CM योगी ने अखिलेश यादव को दिया जोरदार जवाब


THN Network

UP DESK: सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष के 2027 में जीत के दावों पर निशाना साधा है। सपा मुखिया अखिलेश यादव का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि 2017 के पहले जो प्रदेश में लूट खसोट मचाए थे, आज जब उनके सपनों पर पानी फिर चुका है, तो वे फिर सपना देखने लगे हैं। टीपू सुल्तान बनने चले हैं। पहले एक धारावाहिक आता था ‘मुंगेरी लाल के हसीन सपने।‘ वैसे ये भी सपना देख रहे हैं।

योगी ने बुधवार को लोकभवन में यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) से जेई, संगणक व फोरमैन के पदों पर चयनित 1334 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। सीएम ने मंच पर मौजूद पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर का जिक्र करते हुए कहा कि राजभर जी बता रहे थे कि नियुक्ति पत्र पाने वालों में राजभर समाज के भी युवा हैं। 2017 के पहले वाले नौकरी देने में भी भेदभाव करते थे। चाचा-भतीजे के वसूली के एरिया बंटे थे। जैसे इस समय कुछ आदमखोर भेड़िए उत्पात मचा रहे हैं। कुछ ऐसा ही उत्पात ये लोग 2017 के पहले मचा रहे थे। जनता इनकी गुंडागर्दी, अमर्यादित आचरण को देख चुकी है। इसलिए, यह लोग कुछ भी कहें इन पर विश्वास करने की जरूरत नहीं है।

'बुलडोजर के लिए इच्छाशक्ति चाहिए'
योगी ने बुलडोजर को लेकर विपक्ष के सवालों पर भी पलटवार किया। उन्होंने कहा कि बुलडोजर पर सबके हाथ फिट नहीं होते। इसके लिए दिल व दिमाग चाहिए। क्षमता व दृढ़ प्रतिज्ञा दोनों चाहिए। जो लोग दंगाइयों के सामने नाक रगड़ते थे, वे बुलडोजर के सामने वैसे ही पस्त हो जाएंगे। जनता ने जब इन्हें मौका दिया तो तब युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने में कोई गुरेज नहीं किया। आज हर जिले के युवा को नौकरी मिली। योग्यता की राह में कोई बैरियर नहीं बन रहा। अब अगर युवाओं की क्षमता व योग्यता के बाद भी कोई बैरियर बनेगा तो उसको हटाने के लिए हम लोग बैठे हैं। उस बैरियर को तोड़ेंगे और बेईमानी, भ्रष्टाचार फैलाने वालों की संपत्ति को जब्त कर गरीबों को बांटेंगे।

भर्तियों से भ्रष्टाचार का रावण खत्म हुआ: केशव
अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने भर्तियों से भ्रष्टाचार के रावण को खत्म किया है। पिछली सरकारों ने पेपर लीक कराने वालों का गैंग खड़ा किया था। हाल में यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा हुई। इसमें पेपर लीक करने वाले थर थर कांप रहे थे। इस बदलाव के बारे में सबको बताने की जरूरत है।

Post a Comment

0 Comments