PATNA DESK: बिहार के सरकारी स्कूलों को नया रूप देने के लिए शिक्षा विभाग ने बड़ी पहल की है। हर स्कूल को बेहतर बनाने के लिए 50 हजार रुपए दिए जाएंगे। इस राशि से स्कूलों में कक्षाओं की मरम्मत, नए शौचालय और पेयजल की व्यवस्था की जाएगी। सबसे पहले उन स्कूलों पर ध्यान दिया जाएगा, जहां इन चीजों की सबसे ज्यादा जरूरत है। शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों के बैंक खातों में 50 हजार रुपए भेज दिए हैं। इस पहल का मकसद सरकारी स्कूलों में पढ़ाई का माहौल बेहतर बनाना है। सर्वे के आधार पर जरूरी निर्माण कार्य किए जाएंगे। इस बारे में शिक्षा विभाग ने एक पत्र भी जारी किया है। इसमें साफ लिखा है, 'विद्यालयों में मरम्मती हेतु 50 हजार रुपए प्रति स्कूल सभी विद्यालयों के बैंक खाते में राशि ट्रांसफर की गई है।'
50 हजार के फंड से ये काम कराने हैं
बिहार शिक्षा विभाग के अपर सचिव सह बजट पदाधिकारी की ओर से लेटर जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि शिक्षा विभाग के कार्य योजना को लागू करने के लिए जिलावार राशि आवंटित की गई है। इसके साथ ही इस पैसे से कौन-कौन काम स्कूल में कराया जाएगा, इसकी भी लिस्ट नोटिफिकेशन में है।
बल्ब, पंखा, ट्यूब लाइट आदि की मरम्मति
शौचालय एवं नल की मरम्मति
सबमर्सिबल एवं पाइप, ओवर हेड टैंक की मरम्मति
खिड़की, किवाड़ एवं इसके सभी प्रकार की मरम्मति
समय-समय पर आवश्यकतानुसार ब्लैक बोर्ड की रंगाई एवं मरम्मति
बैंच-डेस्क, टेबल, आलमारी आदि की मरम्मति एवं पेंटिंग
किचेन सामग्री (गैस चूल्हा आदि) की मरम्मति
प्रयोगशाला सामग्री की मरम्मति
क्रय किए गए कम्प्यूटर (जिसका AMC नहीं हो) की मरम्मति
स्कूल के छत का सभी प्रकार की मरम्मति
टूटे हुए फर्श की मरम्मति
स्कूल के जल जमाव के निकासी संबंधित कार्य
स्कूल के जंगल-झाड़ आदि की साफ-सफाई
50 हजार के फंड से ये काम कराने हैं
बिहार शिक्षा विभाग के अपर सचिव सह बजट पदाधिकारी की ओर से लेटर जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि शिक्षा विभाग के कार्य योजना को लागू करने के लिए जिलावार राशि आवंटित की गई है। इसके साथ ही इस पैसे से कौन-कौन काम स्कूल में कराया जाएगा, इसकी भी लिस्ट नोटिफिकेशन में है।
बल्ब, पंखा, ट्यूब लाइट आदि की मरम्मति
शौचालय एवं नल की मरम्मति
सबमर्सिबल एवं पाइप, ओवर हेड टैंक की मरम्मति
खिड़की, किवाड़ एवं इसके सभी प्रकार की मरम्मति
समय-समय पर आवश्यकतानुसार ब्लैक बोर्ड की रंगाई एवं मरम्मति
बैंच-डेस्क, टेबल, आलमारी आदि की मरम्मति एवं पेंटिंग
किचेन सामग्री (गैस चूल्हा आदि) की मरम्मति
प्रयोगशाला सामग्री की मरम्मति
क्रय किए गए कम्प्यूटर (जिसका AMC नहीं हो) की मरम्मति
स्कूल के छत का सभी प्रकार की मरम्मति
टूटे हुए फर्श की मरम्मति
स्कूल के जल जमाव के निकासी संबंधित कार्य
स्कूल के जंगल-झाड़ आदि की साफ-सफाई
स्कूल को कैसे मिलेगा फंड, तरीका जान लीजिए
बिहार शिक्षा विभाग का मानना है कि स्कूल में मेनटेनेंस के लिए विद्यालय के बैंक खाता में राशि का रहना आवश्यक है ताकि संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापक समय-समय पर रिपेयरिंग कार्यों को सम्पन्न करा सकें। इस सिलसिले में अपने-अपने जिलान्तर्गत प्रत्येक सरकारी विद्यालय के Govt. of Bihar के बैंक खाते में 50,000/- (पचास हजार) रुपए CFMS की उचित प्रक्रिया द्वारा हस्तान्तरित करने का निर्देश दिया गया है। प्रधानाध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापक बैंक खाते में हस्तान्तरित राशि द्वारा मेनटेनेंस कार्यों को कारएंगे।
विद्यालय के बैंक खाते में 50,000/- (पचास हजार) रुपए की राशि हमेशा उपलब्ध रहनी चाहिए, मतलब किसी विद्यालय के द्वारा 35000/- रुपए का मरम्मति कार्य कराया जाता है तो प्रधानाध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा 35000/- का मूल विपत्र (ओरिजिनल बिल) जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में जमा करने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा 35000/-पुनः विद्यालय के खाते में स्थानान्तरित कर दी जाएगी। विद्यालय में प्रत्येक मरम्मति विपत्र (रिपेयरिंग बिल) में खर्च का अलग-अलग उल्लेख किया जाना आवश्यक है। इन कागजातों पर प्रधानाध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापक और स्कूल के अगले वरीयतम शिक्षक का पूर्ण हस्ताक्षर अनिवार्य होगा। अर्थात सभी डॉक्यूमेंट पर दो शिक्षकों का सिग्नेचर जरूरी है।
0 Comments