Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Vinesh Phogat CAS Hearing: विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल मिलेगा या नहीं? आज रात इतने बजे आएगा फैसला


THN Network

SPORTS DESK: 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट को 50 किग्रा भारवर्ग में कुश्ती के फाइनल से पहले डिसक्वालीफाई कर दिया गया था. विनेश का गोल्ड मेडल जीतना पक्का माना जा रहा था, लेकिन फाइनल वाले दिन उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया. इसके बाद विनेश ने CAS से अपील की थी कि उन्हें सिल्वर मेडल दिया जाए. आज रात इस पर फैसला आना है. 

बता दें कि विनेश फोगाट का केस भारत के सबसे बड़ी वकील हरीश साल्वे लड़ रहे हैं.  खेल पंचाट न्यायालय (Court of Arbitration for Sport) यानी CAS पहलवान विनेश फोगाट की ओलंपिक अयोग्यता को चुनौती देने वाली याचिका पर आज भारतीय समय के अनुसार, रात 9:30 बजे फैसला सुनाएगी. अब खेल पंचाट न्यायालय आज फैसला सुनाएगा कि विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल मिलेगा या नहीं. 

जानें विनेश फोगाट के पक्ष में क्या कहा गया?

रिपोर्ट के मुताबिक, सुनवाई में विनेश फोगाट की तरफ से कई मुद्दे उठाए गए. सुनाई के दौरान दलील दी गई कि यह एकदम स्पष्ट है कि विनेश फोगाट ने कोई धोखाधड़ी नहीं की है, इसलिए उन्हें सिल्वर मेडल दिया जाना चाहिए. दूसरा पक्ष यह रखा गया है कि विनेश फोगाट का वजन बढ़ना शरीर की प्राकृतिक रिकवरी प्रक्रिया थी, जिसमें वह कुछ नहीं कर सकती थीं.

इसके अलावा यह दावा हुआ है कि एक एथलीट को उसके शरीर की देखभाल करने का अधिकार है. वहीं चौथी और आखिरी दलील यह रखी गई है कि पहले दिन विनेश का वजन तय मानकों से कम था. इस बीच पौष्टिक चीजों का सेवन करना उनका मौलिक अधिकार है.

करीब 1 घंटे तक चली बहस

रिपोर्ट अनुसार मामले की सुनवाई में करीब एक घंटे तक बहस चली. अब आज इस पर फैसला आएगा. सूत्रों की मानें तो विनेश फोगाट और यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW), दोनों पक्षों के बीच बहस करीब एक घंटे तक चली. इससे पहले अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाक, विनेश फोगाट द्वारा मामला CAS में ले जाए जाने के विरोध में दिखे. उन्होंने कहा कि यह सब यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) के नियमों के तहत ही हो रहा है. ऐसे में उन्हें 2 सिल्वर मेडलिस्ट्स घोषित किए जाने की उम्मीद बहुत कम नजर आ रही है.

Post a Comment

0 Comments