Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नोएडा के लॉजिक्स मॉल में लगी आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद


THN Network

UP DESK: उत्तर प्रदेश स्थित गौतमबुद्धनगर में सेक्टर 34 स्थित लॉजिक्स मॉल में शुक्रवार का आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. जानकारी के अनुसार एक कपड़े के शोरूम में आग लगी. मॉल को दमकल ने पूरी तरह खाली कराया.

समाचार लिखे जाने तक मिली जानकारी के अनुसार आग पर काबू पा लिया गया था. और कोई जनहानि नहीं हुई है. 

 थाना सेक्टर 24 अंतर्गत इस मॉल में आग लगने की वजह का पता अभी तक नहीं चल पाया है.
सीएफ़ओ, नोएडा प्रदीप कुमार चौबे नेकहा कि सुबह क़रीब 11 बजे लॉगिक्स मॉल में आग लगने की सूचना मिली थीं  , फर्स्ट फ्लोर के कपड़े के शोरूम एडिडास में लगी थी आग ,मॉल में काफ़ी धुआँ हो गया था , ग्लास को तोड़ कर बाहर निकाला ,कोई  जन हानि नहीं , शोर्ट  सर्किट से लगी थी आग ,आग पर क़ाबू पा लिया गया है.

Post a Comment

0 Comments