Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीमा हैदर के बाद मेहविश की प्रेम कहानी ने मचाई सनसनी, प्यार के लिए लांघा बॉर्डर


THN Network

NEW DELHI DESK; पाकिस्तान की सीमा हैदर और भारत के सचिन मीणा की प्रेम कहानी से आप वाकिफ होंगे. वैसी ही एक कहानी राजस्थान में एक बार फिर दोहराई गई है. इस कहानी के पात्र हैं पाकिस्तान की मेहविश और राजस्थान के चूरू जिले का रहमान. भारत-पाकिस्तान इंटरनेशनल बॉर्डर के दोनों तरफ के प्यार ये पंछी अब एक हो चुके हैं. इन दोनों कहानियों में कुछ समानताएं हैं तो कुछ बातें अलग हैं. लेकिन लक्ष्य एक ही है अपने प्यार को पाना.

दरअसल पाकिस्तान के लाहौर की रहने वाली मेहविश (25) चूरू जिले के पिथिसर गांव निवासी रहमान (30) से विधिवत निकाह कर लिया है. दोनों की मुलाकात सोशल मीडिया प्लेटफार्म इमो नाम के एप के जरिये ऑनलाइन हुई थी. जबकि सीमा हैदर और सचिन की ऑनलाइन मुलाकात पबजी गेम के जरिये हुई थी. इन ई-मुलाकातों के बाद ये दोनों जोड़े प्रेम की पींगे मारने लगे. सीमा हैदर जहां अपने चार बच्चों को लेकर अवैध तरीके से नेपाल के रास्ते भारत पहुंची थी. वहीं मेहविश अपने दोनों बच्चों को छोड़कर विधिवत रूप से बाघा बॉर्डर से भारत आई है.

मेहविश और रहमान एक ही धर्म से ताल्लुक रखते हैं
सीमा हैदर और सचिन जहां दोनों अलग-अलग धर्म के थे वहीं मेहविश और रहमान एक ही धर्म से ताल्लुक रखते हैं. दोनों ही जोड़ों के प्यार की शुरुआत ऑनलाइन मुलाकातों से हुई लेकिन परिस्थितियां अलग-अलग रही हैं. मेहविश जहां अपने पति से तलाक ले चुकी है. वहीं रहमान भी अपनी पत्नी को छोड़ चुका है. दोनों के दो-दो बच्चे हैं. जबकि सीमा के चार बच्चे हैं. सीमा हैदर सोशल मीडिया बेहद पॉपुलर रही हैं लेकिन मेहविश के साथ ऐसा कुछ नहीं है.

Post a Comment

0 Comments