UP DESK: हाथरस में मंगलवार को शाम सत्संग में हुए एक बड़े हादसे में बड़ी संख्या में लोगों के मारे जाने के समाचार हैं. यह सत्संग नारायण साकार विश्व हरि भोले बाबा का बताया जा रहा है. इस सत्संग में हजारों की तादाद में लोग जुटे थे. अचानक सत्संग में भगदड़ मच गई. चारों ओर चीख-पुकार मचने लगी. यह हादसा उत्तर प्रदेश में हाथरस जिले के सिकन्दराराऊ क्षेत्र में आयोजित सत्संग में हुआ है. ताजा जानकारी के अनुसार, अभीतक 27 लोगों के मरने के समाचार हैं. इसमें महिलाओं की संख्या अधिक है.
साकार हरि को पटियाली वाले बाबा नारायण साकार हरि के नाम से भी जाना जाता है. इनके सत्संग में हमेशा ही हजारों की तादाद में लोग आते हैं. 2 साल पहले भी जब देश में कोराना की लहर चल रही थी, उस समय उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में मई, 2022 में इनके सत्संग का आयोजन किया गया. जिला प्रशासन ने सत्संग में केवल 50 लोगों के शामिल होने की अनुमति दी गई थी, लेकिन कानून की धज्जियां उड़ाते हुए 50,000 से अधिक लोग सत्संग में शामिल हुए थे. यहां उमड़ी भीड़ के चलते शहर की यातायात व्यवस्था ध्वस्त हो गई.
जानकारी के अनुसार, नारायण साकार हरि एटा जिले बहादुर नगरी गांव के रहने वाले हैं. अध्यात्म की दुनिया में आने से पहले वह गुप्तचर विभाग में थे. नारायण साकार अपनी पत्नी के साथ सत्संग करते हैं.
0 Comments